
Pakistani TV Anchor Controversy: एशिया कप 2025 सुपर 4 के मुकाबले में एक बार फिर पाकिस्तान को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी और भारत ने सुपर-4 के मुकाबले में उसे 6 विकेट से हरा दिया। पाकिस्तान के 171 रन के टारगेट को भारत ने 18.5 ओवर में ही 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। जिसमें शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ने तूफानी पारी खेली, लेकिन ये देखकर पाकिस्तानी टीवी एंकर ने ऐसा कुछ कह दिया, जिससे उन्हीं की फजीहत हो रही है और सोशल मीडिया पर उनका ये बयान इस कदर वायरल हो रहा है कि इसे सुनकर आप भी गुस्से से आग बबूला हो जाएंगे।
एक्स पर Saffron_Syndicate नाम से बने हैंडल पर पाकिस्तानी टीवी चैनल का एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर बासित अली और कामरान अकमल भी मौजूद हैं। इस वीडियो में जब एक शख्स ने पूछा कि क्या हम ये मैच जीत सकते हैं? तो एंकर ने हंसते हुए कहा कि मेरे ख्याल में या तो ये कर दें या कुछ लड़के फायरिंग ही कर दें। इधर मैच ही खत्म करो, क्योंकि कंफर्म है हम हारेंगे। सोशल मीडिया पर इस एंकर का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और भारतीय फैंस इस पर पाकिस्तानियों को जमकर ट्रोल कर रहे हैं और कह रहे हैं कि ये तो इनका हमेशा से ही रोना है। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि पाकिस्तान की असली औकात यही है, कुछ ना कर पाए तो फायरिंग ही कर दें।
और पढ़ें- बाज नहीं आएगा पाकिस्तान… मैच भी हारा और इज्जत भी गवाई, हारिस रऊफ की शर्मनाक हरकत वायरल
सिर्फ पाकिस्तान टीवी चैनल पर ही नहीं बल्कि ऑन फील्ड भारत के खिलाफ मैदान पर उतरे पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने भी शर्मनाक हरकत की। हारिस रऊफ ने जेट डाउन सिग्नल करके भारत के ऑपरेशन सिंदूर को झूठा बताया। तो वहीं, साबिहजादा फरहान ने अर्धशतक लगाने के बाद बल्ले से गोलियां मारने का इशारा किया। सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी खिलाड़ियों की इन हरकत पर भी भारतीय फैंस का गुस्सा फूट रहा है और पाकिस्तान की खूब किरकिरी हो रही है।
ये भी पढ़ें- Asia Cup 2025: पाकिस्तान के खिलाफ अभिषेक शर्मा ने रचा इतिहास, अपने ही गुरु को पीछे छोड़ बने नंबर-1
मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए, जिसके जवाब में भारतीय सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने ताबड़तोड़ 74 रन बनाए। वहीं, शुभमन गिल ने 47 रन, तिलक वर्मा ने नाबाद 30 रन बनाकर 18.5 ओवर में ही मैच को 6 विकेट से जीत लिया।