
Asia Cup Super 4 Standings: एशिया कप 2025 का रोमांच अलग लेवल पर पहुंच गया है। ग्रुप स्टेज के बाद अब सुपर-4 के मुकाबले शुरू हो गए हैं, जिसमें भारत, बांग्लादेश, श्रीलंका और पाकिस्तान की टीम शामिल हैं। सुपर 4 के दो मुकाबले हो चुके हैं और चारों टीम एक-एक मैच खेल चुकी है। ऐसे में प्वाइंट्स टेबल का हाल क्या है। नंबर 1 से लेकर नंबर 4 तक कौन सी टीम शामिल हैं और किसके फाइनल्स खेलने की उम्मीद है आइए जानते हैं।
एशिया कप 2025 ट्रेंडिंग वीडियो...
एशिया कप 2025 सुपर 4 मुकाबले में प्वाइंट्स टेबल की बात की जाए, तो भारतीय टीम एक मैच खेल कर 2 पॉइंट्स और +0.689 नेट रन रेट के साथ पहले नंबर पर है। दूसरे नंबर पर बांग्लादेश की टीम ने भी एक मैच खेला है और इसे जीतकर 2 प्वाइंट्स के साथ +0.121 नेट रन रेटिंग लेकर दूसरे नंबर पर है। तीसरे और चौथे नंबर की बात की जाए तो श्रीलंका की टीम ने एक मुकाबला बांग्लादेश से खेला, जिसमें उसे हार का सामना करना पड़ा। जिससे उसका नेट रन रेट -0.121 है। वहीं, पाकिस्तान की टीम को भी भारत से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी, जिसके चलते उसके 0 प्वाइंट्स के साथ ही -0.689 नेट रन रेट है और वो प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है।
और पढ़ें- Asia Cup 2025 Super 4: पाकिस्तान और श्रीलंका की भिड़ंत, कौन होगा टॉप-2 की रेस में शामिल?
'10-10 लाख सैलरी लेते हैं फिर भी', सोशल मीडिया पर कैसे निकल रही पाकिस्तानियों की भड़ास-देखें VIDEO
एशिया कप 2025 में सुपर 4 के कुल 6 मुकाबले होने हैं, जिसमें से 2 मैच हो चुके हैं। बचे हुए चार मुकाबले में पाकिस्तान और श्रीलंका की टीम आमने-सामने होगी, जो भी ये मैच जीतता है, वो नंबर तीन पर आ जाएगा। भारत बनाम बांग्लादेश मैच 24 सितंबर को खेला जाएगा। इस मैच को जीतने वाली टीम नंबर एक पर पहुंच जाएगी। पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच 25 सितंबर को मुकाबला खेला जाएगा और ये डिसाइड करेगा कि टॉप 2 में कौन सी टीम पहुंचती है। 26 सितंबर को भारत और श्रीलंका के बीच मैच होगा। ऐसे में भारत का फाइनल में पहुंचना लगभग तय है, क्योंकि वो इस सीरीज में अजेय रही है। दूसरे नंबर पर पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच टक्कर है। रिकॉर्ड देखे जाएं तो पाकिस्तान की टीम का पलड़ा भारी है और वो नंबर दो के लिए क्वालीफाई कर सकती है और भारत के साथ फाइनल मुकाबला खेल सकती है।