Asia Cup 2025: फ्री में कहां देखें पाकिस्तान vs श्रीलंका सुपर-4 मैच, यूं उठाएं मुफ्त में लुत्फ

Published : Sep 23, 2025, 10:08 AM IST
Pakistan vs Sri Lanka how to watch free match

सार

Asia Cup 2025 Free Live Streaming: एशिया कप 2025 में सुपर 4 के मुकाबले शुरू हो गए हैं, जिसका तीसरा मैच पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच मंगलवार को खेला जाएगा। इस मैच को आप फ्री में कैसे देख सकते हैं, आइए जानते हैं।

Pakistan vs Sri Lanka Free Live Match: एशिया कप 2025 का मुकाबला 4 गुना हो गया है, क्योंकि सुपर 4 के मुकाबले शुरू हो गए हैं। लेकिन इन मैचों को लाइव देखने के लिए आपको सोनी लिव ऐप का सब्सक्रिप्शन लेना जरूरी है या फिर सेट टॉप बॉक्स पर सोनी स्पोर्ट्स चैनल को देखने के लिए पैसे चुकाने होंगे। लेकिन, आज हम आपको बताते हैं कि कैसे आप सुपर 4 में पाकिस्तान और श्रीलंका के मैच को एकदम फ्री में देख सकते हैं। बता दें कि ये मुकाबला 23 सितंबर 2025, मंगलवार शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी में खेला जाएगा।

एशिया कप 2025 फिक्चर

फ्री में कैसे देखें श्रीलंका बनाम पाकिस्तान मैच

श्रीलंका बनाम पाकिस्तान सुपर 4 का तीसरा मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8:00 बजे से शुरू होगा। वहीं, मैच का टॉस शाम 7:30 बजे होगा। इस मैच को आप सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और सोनी लिव ऐप पर स्ट्रीम कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आप मैच को फ्री में देखना चाहते हैं और आप जियो यूजर है, तो फोन को रिचार्ज करने के साथ आपको सोनी लिव का एक्सेस मिलेगा। इसके लिए आपको 175 रुपए का रिचार्ज करना होगा। फोन रिचार्ज के साथ आप 28 दिनों तक सोनी लिव ऐप के साथ ही 10 ओटीटी ऐप्स का एक्सेस भी फ्री में पा सकते हैं। इसके अलावा अगर आप वोडाफोन यूजर है, तो 95 रुपए के डाटा प्लान के साथ आपको सोनी लिव का सब्सक्रिप्शन बिल्कुल फ्री मिल रहा है। ये 14 दिन के लिए वैलिड होगा, जिससे आप सुपर 4 के मुकाबले आसानी से देख सकते हैं। वहीं मैच से जुड़े ताजा अपडेट, ट्रेंडिंग न्यूज और साइड स्टोरी जानने के लिए आप एशियानेट न्यूज हिंदी के पेज पर विजिट कर सकते हैं।

और पढ़ें- India vs Pakistan Controversy: सुपर 4 मुकाबले के इन 5 मोमेंट्स को आपने मिस तो नहीं कर दिया...

Asia Cup 2025 Super 4: पाकिस्तान और श्रीलंका की भिड़ंत, कौन होगा टॉप-2 की रेस में शामिल?

एशिया कप 2025 सुपर 4 मुकाबलों का शेड्यूल

सुपर-4 के दो मुकाबले अब तक हो चुके हैं। पहला मैच श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच हुआ, जिसे बांग्लादेश ने जीता। दूसरे मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को हराया। तीसरा मैच पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच 23 सितंबर को होगा। इसके बाद 24 सितंबर को भारत बनाम बांग्लादेश मैच होगा। 25 सितंबर को पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, 26 सितंबर को भारत बनाम श्रीलंका का मैच होगा। इसके बाद 28 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में एशिया कप 2025 का फाइनल मैच खेला जाएगा। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IND vs SA 3rd ODI Playing 11: तीसरे वनडे में बदलेगी टीम इंडिया की तस्वीर, ये 2 खिलाड़ी होंगे बाहर!
इस वूमेन क्रिकेटर ने किंग कोहली को शादी के लिए किया था प्रपोज!