अब युवराज सिंह पर ED का शिकंजा, जानें कौन-कौन क्रिकेटर आ चुके हैं ईडी के रडार पर?

Published : Sep 23, 2025, 08:54 AM IST
Yuvraj Singh ED Summons

सार

Yuvraj Singh ED Summons: क्रिकेट जगत में हड़कंप मच गया है, बेटिंग ऐप के मनी लॉन्ड्रिंग केस में अब तक दर्जन भर लोगों से पूछताछ की जा चुकी है, इस लिस्ट में युवराज सिंह का नाम भी जुड़ गया है। 

Money Laundering Case Betting App: पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है। दरअसल, केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय यानी कि ईडी ने उन्हें समन भेजा है और मंगलवार को दिल्ली में ED हेडक्वार्टर में पूछताछ के लिए बुलाया है। बता दें कि ये पूछताछ कथित तौर पर एक अवैध सट्टेबाजी ऐप से जुड़े हुए मनी लॉन्ड्रिंग मामले में है। युवराज सिंह से 23 सितंबर को पूछताछ की जाएगी, इसके बाद 24 सितंबर को बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद को भी पूछताछ के लिए समन भेजा गया है।

युवराज के अलावा इन क्रिकेटर्स से हो चुकी है पूछताछ

युवराज सिंह ऐसे पहले क्रिकेटर नहीं है, जिससे ईडी पूछताछ कर रहा है। इससे पहले सोमवार को इसी मामले में एक्स इंडियन क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा से 8 घंटे पूछताछ की गई। इसके अलावा शिखर धवन, सुरेश रैना जैसे कई क्रिकेटरों को मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ के लिए बुलाया जा चुका है। अब इसी कड़ी में युवराज सिंह से भी पूछताछ की जाएगी।

और पढ़ें- बेटिंग ऐप केस: युवराज सिंह और रॉबिन उथप्पा को ED ने भेजा समन, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में होगी पूछताछ

Yuvraj Singh Biopic: खास वजह से वायरल हो रही युवराज सिंह की बायोपिक

क्या है बैटिंग एप का पूरा मामला

बता दें कि ये मामला साल 2024 में अवैध सट्टेबाजी ऐप से जुड़ा हुआ है। जिसमें मनी लांड्रिंग और जुए के हजारों करोड़ का अवैध लेनदेन हुआ। क्रिकेटर्स और सेलेब्स को इन बेटिंग ऐप का प्रमोशन करने के लिए करोड़ों रुपए दिए गए। इस केस में अब तक एक दर्जन भर से ज्यादा लोगों से पूछताछ किए जा चुकी है। क्रिकेटर्स के अलावा टीएमसी की पूर्व सांसद मिमी चक्रवर्ती, बंगाली एक्टर अंकुश हजारा और साउथ एक्टर राणा दग्गुबाती, प्रकाश राज, विजय देवरकोंडा और विजय मंचू से पूछताछ की जा चुकी हैं। इन्हीं पूछताछ के इनपुट्स को और बेहतर तरीके से खंगालने के लिए युवराज सिंह को भी पूछताछ के लिए दिल्ली हेडक्वार्टर बुलाया गया है। वर्क फ्रंट की बात करें तो युवराज सिंह क्रिकेट से दूर गोल्फ खेलते हुए अक्सर नजर आते हैं। कुछ समय पहले वो चैंपियंस ऑफ लीजेंड्स में इंडियन लीजेंड्स की ओर से भी खेलते नजर आए थे। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IND vs SA 3rd ODI Playing 11: तीसरे वनडे में बदलेगी टीम इंडिया की तस्वीर, ये 2 खिलाड़ी होंगे बाहर!
इस वूमेन क्रिकेटर ने किंग कोहली को शादी के लिए किया था प्रपोज!