Asia Cup 2025: लुधियाना के खिलाड़ी ने पाकिस्तान को चटाई धूल, कभी शुभमन गिल को करवाते थे प्रैक्टिस

Published : Sep 18, 2025, 09:09 AM IST
Simranjeet Singh Asia Cup 2025 UAE vs Pakistan match

सार

Asia Cup 2025 UAE vs Pakistan Match Highlights: एशिया कप 2025 में बुधवार को खेले गए पाकिस्तान और यूएई के बीच मुकाबले में यूएई के खिलाड़ी सिमरनजीत सिंह ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों पर लगाम कसी। ये खिलाड़ी कौन हैं... 

Simranjeet Singh UAE Cricketer From Ludhiana: एशिया कप 2025 में यूएई और पाकिस्तान का मुकाबला पहले तो सबको एक तरफ लग रहा था, लेकिन यूएई के इस गेंदबाज ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों पर लगाम कस दी। करो या मरो के इस मुकाबले में बुधवार, 17 सितंबर को यूएई के सिमरनजीत सिंह ने एकदम सटीक गेंदबाजी की और 4 ओवर में सिर्फ 26 रन देकर 3 विकेट चटकाए। उन्होंने फखर जमान, हसन नमाज और खुशदिल शाह का विकेट लिया, लेकिन यूएई को हार मिली। पर इस खिलाड़ी ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। आइए जानते हैं कौन है सिमरजीत सिंह और भारत से इनका कनेक्शन क्या है?

एशिया कप 2025 की प्वाइंट्स टेबल

कभी शुभमन गिल के साथ खेलते थे सिमरनजीत सिंह

सिमरनजीत सिंह मूल रूप से पंजाब के लुधियाना के रहने वाले हैं। जिन्होंने भारत में रणजी क्रिकेट से लेकर आईपीएल में नेट प्रैक्टिस तक का एक्सपीरियंस लिया है। उन्होंने मोहाली में शुभमन गिल के साथ भी मैच खेला हैं और उन्हें नेट प्रैक्टिस करवाई है। हालांकि, सिमरनजीत सिंह को भारत में ज्यादा मौके नहीं मिले। रणजी टीम खेलने के बावजूद उनका नेशनल टीम में सिलेक्शन नहीं हुआ, इसके बाद उन्होंने दुबई शिफ्ट होने का फैसला किया।

और पढ़ें- PAK vs UAE: यूएई के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तान ने किया एशिया कप का बायकॉट, क्रिकेट जगत में मची सनसनी!

कोरोना काल में दुबई गए और वहां की टीम में हो गए शामिल

अप्रैल 2021 में सिमरनजीत सिंह दुबई गए और लॉकडाउन की वजह से उन्हें वहीं रुकना पड़ा। इस दौरान उन्होंने वहां के जूनियर प्लेयर्स को कोचिंग देना शुरू किया। इसके बाद उन्होंने घरेलू क्रिकेट खेलना शुरू किया और UAE के हेड कोच लालचंद राजपूत से टीम ट्रायल के लिए आवेदन किया। उनकी मेहनत और एक्सपीरियंस काम आई और उन्हें दुबई की नेशनल टीम में सिलेक्ट कर लिया गया। आज वो यूएई के एक एक्सपीरियंस और शानदार गेंदबाज हैं।

ये भी पढ़ें- नोट कर लीजिए तारीख और समय, इस दिन एशिया कप 2025 में दोबारा होगा पाकिस्तान-भारत का आमना सामना

सिमरनजीत सिंह का क्रिकेट करियर

सिमरनजीत के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने 14 टी20 मुकाबले में 18 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा उन्होंने 5 वनडे मैच में भी 10 विकेट लिए हैं। वो इंडियन प्रीमियर लीग में सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा भी रह चुके हैं। हाल ही में एशिया कप 2025 के दसवें मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने शानदार गेंदबाजी की और पाकिस्तानी बल्लेबाज फखर जमान को 50 रनों पर आउट किया। इसके अलावा उन्होंने 3 रन पर हसन नवाज को भी एलबीडब्ल्यू आउट करवाया। वहीं खुशदिल शाह को बोल्ड किया, इसके बाद हरिस रउफ को भी रन आउट करवाया। इस मैच यूएई को 41 रनों से हार का सामना करना पड़ा और उसका सुपर-4 का सपना भी टूट गया, लेकिन सिमरनजीत की गेंदबाजी की खूब तारीफ की जा रही है। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Year Ender 2025: RCB और CSK नहीं, बल्कि गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुई ये टीम
Weekly Round Up 2025: विराट के दो शतक से लेकर वैभव सूर्यवंशी का T20 में धमाका