PAK vs UAE: एशिया कप 2025 का दसवां मैच पाकिस्तान और यूएई के बीच खेला जा रहा है। पहले बल्लेबाजी करती हुई पाकिस्तान की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 146 रन बनाए हैं। शाहीन अफरीदी ने 14 गेंदों पर 29 रनों की तेज पारी खेली।
PAK vs UAE Asia Cup 2025: पाकिस्तान और यूएई के बीच एशिया कप 2025 का 10वां मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस करो या मरो वाले मैच में भी पाकिस्तान की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप रही रही है। टीम के बल्लेबाजों ने यूएई के सामने भी वही किया, जो पिछले 2 मैचों में ओमान और भारत के सामने करते आए हैं। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर बोर्ड पर 146 रन लगाए हैं और यूएई के सामने 147 रनों का टारगेट रखा है। ओपनर से लेकर मिडिल और लोअर ऑर्डर तक के बल्लेबाजों ने अपनी नाक कटवा ली।
पाकिस्तान के दोनों ओपनर ने एक बार फिर किया निराश
यूएई के गेंदबाजों ने पहली ही गेंद से पाकिस्तानी बल्लेबाजों को छकाना शुरू कर दिया। तेज गेंदबाज जुनैद सिद्दीकी ने सही ठिकाने पर लगातार गेंद डाली। उसका नतीजा यह निकला कि सलामी बल्लेबाज सैम अयूब बिना खाता खोले आउट हो गए। यह उनका इस टूर्नामेंट में लगातार तीसरा डक आउट हो गया। उसके बाद तुरंत सिद्दीकी ने साहिबजादा फरहान को 5 रन के स्कोर पर बाहर का रास्ता दिखा दिया। दोनों बल्लेबाजों ने गैर जिम्मेदाराना शॉट खेलकर अपनी विकेट गंवाई।
फखर के आउट होते ही ढेर हो गई पाकिस्तान की बल्लेबाजी
हालांकि, बीच में फखर जमान और कप्तान सलमान अली आगा ने अच्छी साझेदारी बनाई और टीम को आगे ले जाने की कोशिश की। लेकिन, वो भी ज्यादा कुछ नहीं कर पाए। फखर जमान ने 50 रनों की ताबड़तोड़ पारी जरूर खेली, लेकिन अंत तक खड़े नहीं रह सके और सिमरनजीत सिंह कंग को अपना विकेट दे बैठे। उसके बाद विकेटों की सुनामी सी आ गई। फखर के तुरंत हसन नवाज, खुशदील शाह और सलमान अली आगा पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए।
शाहीन अफरीदी ने अंत में पाकिस्तान ने बनाए महत्वपूर्ण रन
तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी एक बार फिर से टीम के लिए अंत में रन बनाते हुए नजर आए। उन्होंने अंत के ओवरों में यूएई के खिलाफ बल्ला चलाया और 14 गेंदों पर तेजी से 29 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 3 चौके और 3 छक्के मारे। लेकिन, बड़ा सवाल यह उठता है कि शाहीन पाकिस्तान के लिए कब तक रन बनाएंगे? उनका काम तो गेंद से ज्यादा प्रभाव डालना है। टीम की ओर से कोई भी बल्लेबाज ऐसा नजर नहीं आ रहा है, जो आगे आकर लीड करे और परिस्थितियों के हिसाब से क्रीज पर खेले और रन बनाए।
ये भी पढ़ें- PAK vs UAE: यूएई के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तान ने किया एशिया कप का बायकॉट, क्रिकेट जगत में मची सनसनी!
