PAK vs UAE: एशिया कप का दसवां मुकाबला दुबई में खेला जा रहा है। पाकिस्तान और यूएई की टीम इस मैच में आमने-सामने हैं। लेकिन, पाकिस्तान क्रिकेट टीम की बच्चों वाली हरकत की वजह से यह मैच 1 घंटे की देरी से शुरू हुआ।
PAK vs UAE Asia Cup 2025: पाकिस्तान और यूएई के बीच खेला जाने वाला एशिया कप 2025 का दसवां मुकाबला 1 घंटे की देरी से शुरू हुआ। इसके पीछे का कारण बरसात या स्टेडियम लाइट की खराबी नहीं, पाकिस्तान टीम की गिरी हुई हरकत है। जिसके चलते अब यह मैच रात 8 के बजाय 9 बजे से शुरू होगा। दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने इस एशिया कप से बायकॉट करने की धमकी दी थी। भारतीय खिलाड़ियों के द्वारा मैच के बाद हाथ नहीं मिलाने के बाद पाकिस्तान टीम बौखला गई है और अजीबो-गरीब हरकतें कर रही है।
वॉर्म अप करने की जगह होटल में सोते रहे पाकिस्तानी खिलाड़ी
यूएई के खिलाफ मैच से पहले ही पाकिस्तान की टीम ने बच्चों वाली हरकत दिखानी शुरू कर दी थी। जिओ न्यूज के मुताबिक, पीसीबी ने अपने सभी खिलाड़ियों को होटल में ही रहने का निर्देश जारी किया है। इसके अलावा यह बताया गया, कि उनके किट और अन्य जरूरी सामान टीम बस में ही रहेंगे। ऐसे में पूरे क्रिकेट जगत में हलचल मच गई। एक तरफ जहां यूएई के खिलाड़ी वॉर्म अप कर रहे थे, तो वहीं दूसरी ओर पाकिस्तानी खिलाड़ी होटल में आराम कर रही थे।
करो या मरो वाले मैच में आमने-सामने दोनों टीमें
दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला करो या मरो वाला है। सुपर 4 में जगह बनाने के लिए यहां जितना बेहद जरूरी है। ऐसे में यदि पाकिस्तान इस मैच का बहिष्कार करता, तो वो टूर्नामेंट से बाहर हो जाता और यूएई की टीम सुपर 4 में जगह बना लेती। लेकिन, दोनों के बीच यह मैच खेला जाएगा और जितने वाली टीम की सीधी टक्कर 21 सितंबर को टीम इंडिया के साथ दुबई में होगी।
भारतीय खिलाड़ियों ने नहीं मिलाया पाकिस्तान टीम से हाथ
यह पूरा मामला भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को दुबई में खेले गए मुकाबले की है। इस मैच को भारतीय टीम ने 7 विकेट से अपने नाम किया। मुकाबला खत्म होने के बाद टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव मैदान पर ही थे, लेकिन उन्होंने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया। उनके अलावा अन्य टीम इंडिया के प्लेयरों ने भी हैंड शेक नहीं किया। पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में भी दोनों कप्तानों को हाथ मिलाते नहीं देखा गया, जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड बौखला गया और मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने की मांग कर डाली।
आईसीसी ने ठुकरा दी पीसीबी की मांग
पीसीबी अपनी शिकायत लेकर आईसीसी के पास पहुंचा। वहां, इस बात को रखा गया, कि मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट ने पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा से कहा कि वो भारतीय कप्तान से हाथ न मिलाएं। ऐसे में एंडी को पूरे एशिया कप से बाहर कर दिया जाए। लेकिन, आईसीसी ने पाकिस्तान की एक न सुनी और रेफरी को पद से हटाने से मना कर दिया। अब उस स्थिति में पाकिस्तान ने टूर्नामेंट को बायकॉट करने की बात कह डाली और मामला यहां तक पहुंच गया।
ये भी पढ़ें- PAK vs UAE: पाकिस्तान की बौखलाहट का फायदा उठाएगी यूएई, क्या करो या मरो वाले मैच में होगा बड़ा उलटफेर?
