Asian Games 2023: रिंकू सिंह का बड़ा खुलासा- आईपीएल के 5 छक्कों के बाद कैसे बदल गई जिंदगी?- देखें वीडियो

Published : Jul 30, 2023, 04:21 PM IST
rinku singh

सार

आईपीएल का वह मैच हर क्रिकेट फैन को याद है, जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स के रिंकू ने हारी हुई बाजी जिता दी थी। अब उनका चयन टीम इंडिया में हो गया है और वे बेहद खुश हैं। 

Asian Games 2023. चीन में होने वाले एशियन गेम्स के लिए भारतीय टीम में रिंकू सिंह का भी चयन किया गया है। आईपीएल के दौरान रिंकू सिंह तब चर्चा में आ गए थे जब उन्होंने लगातार 5 छक्के जड़कर कोलकाता नाइट राइडर्स की हारी हुई बाजी जीत ली थी। उस मैच के बाद तो रिंकू सिंह देश ही नहीं पूरी दुनिया के नजरों में आ गए। रिंकू सिंह एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है कि कैसे आईपीएल के 5 छक्कों के बाद उनकी जिंदगी बदल गई।

रिंकू सिंह ने आखिर क्या कहा

बीसीसीआई ने एक वीडियो क्लिप शेयर की है जिसमें रिंकू सिंह यह बता रहे हैं कि कैसे उन पांच छक्कों के बाद उनकी लाइफ में बड़े बदलाव हुए हैं। रिंकू ने कहा कि आईपीएल के बाद उनकी लाइफ पूरी तरह से बदल गई है। पहले बहुत कम लोग उन्हें जानते थे लेकिन अब ज्यादा लोग जानने लगे हैं। उन्होंने अपने ही स्टाइल में वह पांच छक्के भी दिखाए कि कैसे उन्होंने लगातार पांच गेंदों को बाउंड्री के पार भेजा था। रिंकू सिंह का चयन एशियन गेम्स के लिए किया गया है और जल्दी ही उन्हें ब्लू जर्सी में खेलते हुए फैंस देख सकेंगे।

 

 

रिंकू सिंह को क्यों कहा जाता है लॉर्ड

रिंकू सिंह ने बताया कि उस मैच के बाद उन्हें लॉर्ड कहा जाने लगा है। रिंकू बताया कि एक समय ऐसा भी था जब क्रिकेट खेलने की वजह से उन्हें पिता की मार भी खानी पड़ी लेकिन अब हालात बिलकुल बदल गए हैं और पिता उन पर गर्व करते हैं। बताया कि अब तो इतने लोग जानने लगे हैं कि बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है। जब एशियन गेम्स के लिए रिंकू सिंह को चुना गया तो उन्हें कैसा लगा, इस पर स्टार क्रिकेटर ने कहा कि वह बहुत ही भावुक पल था। यह मेरे करियर का सबसे बड़ा पड़ाव है कि मुझे भारतीय टीम के लिए चुना गया है।

यह भी पढ़ें

Watch Video: रोहित-कोहली को क्यों दिया गया रेस्ट? हेड कोच राहुल द्रविड़ ने बताया फ्यूचर प्लान

PREV

Recommended Stories

GGW vs MIW: WPL 2026 में कल का मैच कौन जीता?
BBL में मोहम्मद रिजवान की फीस जानकर कहेंगे-इतनी कंगाली छा गई! IPL में उतना होता है बेस प्राइस