वनडे विश्वकप जीता भारत तो यह CEO लुटा देंगे 100 करोड़, बेहद दिलचस्प है इसके पीछे की कहानी

Published : Nov 18, 2023, 06:04 PM ISTUpdated : Nov 18, 2023, 06:05 PM IST
Rohit Sharma-Ravi Shastri

सार

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया वनडे वर्ल्डकप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलियाई टीम से भिड़ने वाली है। इस मैच को लेकर कई तरह के प्रेडिक्शंस किए जा रहे हैं। 

IND vs AUS Final. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले वनडे वर्ल्डकप फाइनल को लेकर देश भर में चर्चाओं का माहौल गर्म है। कहीं भारतीय टीम की जीत के लिए दुआएं की जा रही हैं तो कहीं नए-नए ऐलान किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में अब एक बड़ी कंपनी के सीईओ ने ऐलान कर दिया है कि अगर भारत यह विश्वकप जीत लेता है तो वह अपने यूजर्स को 100 करोड़ रुपए बांट देंगे। आइए जानते हैं कि आखिरकार यह दरियादिली दिखाने वाली कंपनी और उसके सीईओ कौन हैं।

Astrotalk CEO पुनीत गुप्ता ने क्या कहा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे विश्वकप का फाइनल मैच रविवार यानि 19 नवंबर को दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा। इस बीच एस्ट्रोटॉक के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (सीईओ) पुनीत गुप्ता ने कहा है कि अगर भारतीय क्रिकेट टीम वनडे विश्वकप 2023 जीत जाती है तो वे एस्ट्रोटॉक यूजर्स के बीच 100 करोड़ रुपए बांट देंगे। पुनीत गुप्ता ने साल 2011 के वनडे विश्वकप को भी याद किया और कहा कि जब भारत ने वह विश्वकप जीता था तो मैं कॉलेज में था और वह मेरी जिंदगी का सबसे खुशनुमा दिन था।

क्यों पुनीत गुप्ता लुटा देंगे 100 करोड़ रुपए

एस्ट्रोटॉक के सीईओ पुनीत गुप्ता कहते हैं कि 2011 के वर्ल्डकप फाइनल से पहले वे पूरी रात नहीं सो पाए थे। लगातार वे मैच को लेकर रणनीति बनाते रहे और शायद महेंद्र सिंह धोनी ने भी ऐसी ही रणनीति बनाई होगी। गुप्ता ने कहा कि जब हमने वर्ल्डकप जीत लिया तो वह ऐतिहासिक समय था। हमने अपने दोस्तों को गले लगा लिया और जो भी हाथ लगा उसे पीटकर यह खुशियां मनाई थी। हम रात भर लोगों से मिलते रहे और लोगों को गले लगाते रहे क्योंकि यह दिन हमारे लिए बेहद खास बन गया था।

यह भी पढ़ें

कभी 275 रुपए स्कूल फीस अफोर्ड नहीं कर पाया रोहित का परिवार...फिर जो हुआ वह इतिहास बना

PREV

Recommended Stories

2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर
AUS vs ENG: जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा पहला टेस्ट शतक, हार्दिक के स्टाइल में सेलिब्रेट कर हुए VIRAL