वनडे वर्ल्डकप 2023 में विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ दिया और 50वां शतक जड़ दिया है। अब बहस इस बात की शुरू हो गई है कि विराट का रिकॉर्ड कौन तोड़ सकता है।
Who Can Break Virat Kohli 50 Ton Record. वनडे विश्वकप के 13वें सीजन में विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है। अब बहस इस बात की हो रही है कि आखिर विराट कोहली का यह रिकॉर्ड कौन बल्लेबाज तोड़ पाएगा। इस बहस में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर कामरान अकमल भी शामिल हो गए हैं। अकमल ने दो खिलाड़ियों का नाम लिया है, जो विराट कोहली के 50 शतकों का रिकॉर्ड चकनाचूर कर सकते हैं।
कौन तोड़ सकता है विराट को 50 शतकों का रिकॉर्ड
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर कामरान अकमल ने पाकिस्तानी न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान कहा कि विराट कोहली के 50 शतकों का रिकॉर्ड बाबर आजम तोड़ सकते हैं। अकमल ने दावा किया कि मौजूदा समय में सिर्फ टॉप तीन में खेलने वाले बल्लेबाज ही हैं जो विराट कोहली के शतकों का रिकॉर्ड ब्रेक कर सकते हैं। अकमल ने बाबर आजम के अलावा भारतीय ओपनर शुभमन गिल का नाम लिया है। अकमल ने यह भी कहा कि दुनिया का कोई भी मिडिल ऑर्डर बैट्समैन विराट का रिकॉर्ड नहीं तोड़ सकता है।
वनडे वर्ल्डकप में कोहली ने बनाया विराट रिकॉर्ड
वनडे विश्वकप 2023 में भारत के पूर्व कप्तान और नंबर 3 पर बैटिंग करने वाले विराट कोहली ने तीन धमाकेदार शतक जड़े हैं। विराट ने 48वां, 49वां और 50वां शतक इसी विश्वकप में बनाया है। 35 वर्षीय विराट कोहली विश्वकप में गजब की फॉर्म में चले और 10 मैचों में 3 शतक और 5 अर्धशतक जड़ दिया। विराट कोहली ने विश्वकप के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का भी रिकॉर्ड अपने नाम किया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड महान सचिन तेंदुलकर के नाम था जिन्होंने 2003 के विश्वकप में 673 रन बनाए थे। लेकिन विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में सचिन का वह रिकॉर्ड भी ब्रेक कर दिया और 711 रनों तक पहुंच गए।
यह भी पढ़ें
IND vs AUS: वनडे विश्वकप फाइनल 2023 की 5 सबसे बड़ी जंग, 10 खिलाड़ियों में कांटे की टक्कर