IND vs AUS: क्रिकेट विश्वकप के 12 फाइनल्स में 6 शतक, सेंचुरी के बाद भी हारने वाली ये इकलौती टीम

वनडे वर्ल्डकप 2023 का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिय (IND vs AUS) के बीच 19 नवंबर (रविवार) को खेला जाएगा। इस मैच में भारत की तरफ से शतक लगाने वाले 4 खिलाड़ी खेल रहे हैं।

 

ODI World Cup 2023 Final. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच एकदिवसीय विश्वकप का फाइनल खेला जाना है। इस मैच में भारत की तरफ से वर्ल्डकप में शतक लगाने वाले 4 खिलाड़ी खेल रहे हैं। जबकि ऑस्ट्रेलिया की तरफ से शतकों के साथ ही वनडे वर्ल्डकप इतिहास में एकमात्र दोहरा शतक लगाने वाले ग्लेन मैक्सवेल भी खेल रहे हैं। कुल मिलाकर यह फाइनल मैच बड़े शतकवीरों के बीच भी एक जंग की तरह होगा। अब तक क्रिकेट विश्वकप के 12 फाइनल्स पर नजर डालेंगे तो सिर्फ 6 बार ही शतक लगे हैं। इनमें 5 बार शतक लगाने वाली टीम विजयी रही है जबकि 1 टीम ऐसी भी है, जिसके खिलाड़ी ने सेंचुरी तो जड़ी लेकिन टीम मैच हार गई।

वनडे विश्वकप फाइनल में शतक लगाने वाले खिलाड़ी

Latest Videos

विश्वकप फाइनल में कब-कब लगे शतक 

क्रिकेट विश्वकप के फाइनल में लगातार दो सीजन में दो शतक तो लगे लेकिन फाइनल में तीसरे शतक के लिए फैंस को 17 साल का लंबा इंतजार करना पड़ा। 1979 के बाद 1996 में श्रीलंकाई बैटर अरविंद डिसील्वा ने शतक जड़ा। 1996 के बाद अगले सीजन का फाइनल फिर शतक विहीन रहा। 8 साल बाद फिर 2003 में शतक लगा। वहीं 2011 के फाइनल में शतक के बाद 12 साल बीत चुके हैं लेकिन फाइनल में शतक नहीं लगा है। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच फैंस को फाइनल में शतक का इंतजार जरूर रहेगा।

वनडे विश्वकप फाइनल में शतक बनाकर हारी टीम

वनडे विश्वकप के इतिहास में फाइनल मैच में अब तक 12 सीजने में कुल 6 शतक लगे हैं। 5 बार तो शतक लगाने वाली टीम जीत गई लेकिन 2011 में श्रीलंकाई बल्लेबाज महेला जयवर्धने का शतक बेकार गया। 2011 में महेला के शतक पर महेंद्र सिंह धोनी के 91 नाबाद रन भारी पड़ गए और भारत ने 28 साल बाद दूसरी बार ट्रॉफी जीती।

यह भी पढ़ें

ODI World Cup Final: विश्वकप में क्यों मिलता है गोल्डेन बैट, 2023 में कौन सबसे बड़ा दावेदार

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts