सार
वनडे वर्ल्डकप 2023 के फाइनल की घंटी बज चुकी है और भारत-ऑस्ट्रेलिया की टीमों के बीच नया विश्व चैंपियन बनने की होड़ मचने वाली है। यह मैच 19 नवंबर (रविवार) को अहमदाबाद में खेला जाएगा।
ODI World Cup Final. वनडे विश्वकप 2023 का खिताब जीतने वाली टीम पर इस बार पैसों की बारिश होने वाली है। करोड़ों की प्राइज मनी तो मिलेगी है, कुछ ऐसे अवार्ड्स भी मिलेंगे, जिसे खिलाड़ी जीवनभर याद रखते हैं। इन अवार्ड्स में प्लेयर ऑफ द मैच, प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी हैं। इसके अलावा भी एक खास अवार्ड है जो वर्ल्डकप में किसी खिलाड़ी की पहचान बनती है। आने वाली पीढ़ियों इस अवार्ड के जरिए खिलाड़ी की महानता को पहचानते हैं। वनडे वर्ल्डकप में इस अवार्ड का नाम है गोल्डेन बैट।
क्रिकेट विश्वकप में किसे मिलता है गोल्डेन बैट
वनडे विश्वकप टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर को गोल्डेन बैट का प्रतिष्ठित पुरस्कार दिया जाता है। वहीं, सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को गोल्डेन बॉल दी जाती है। यह पुरस्कार फुटबॉल के गोल्डेन बॉल की तर्ज पर दी जाती है। अब तक खेले गए 12 वर्ल्डकप सीजन में दुनिया के कई दिग्गज क्रिकेटर्स को गोल्डेन बैट का पुरस्कार मिल चुका है।
क्रिकेट विश्वकप में किन खिलाड़ियों को मिले गोल्डेन बैट
- 1975 में न्यूजीलैंड के ग्लेन टर्नर ने 333 रन बनाकर गोल्डेन बैट जीता
- 1979 में वेस्टइंडीज के गॉर्डन ग्रीनिज ने 253 रन बनाकर गोल्डेन बैट जीता
- 1983 में इंग्लैंड के डेविड गॉवर ने 384 रन बनाकर गोल्डेन बैट जीता
- 1987 में इंग्लैंड के ग्राहम गूच ने 471 रन बनाकर गोल्डेन बैट जीता
- 1992 में न्यूजीलैंड के मार्टिन क्रो ने 456 रन बनाकर गोल्डेन बैट जीता
- 1996 में भारत के सचिन तेंदुलकर ने 523 रन बनाकर गोल्डेन बैट जीता
- 1999 में भारत के राहुल द्रविड़ ने 461 रन बनाकर गोल्डेन बैट जीता
- 2003 में भारत के सचिन तेंदुलकर ने 673 रन बनाकर गोल्डेन बैट जीता
- 2007 में ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडेन ने 669 रन बनाकर गोल्डेन बैट जीता
- 2011 में श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान ने 500 रन बनाकर गोल्डेन बैट जीता
- 2015 में न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल ने 547 रन बनाकर गोल्डेन बैट जीता
- 2019 में भारत के रोहित शर्मा ने 648 रन बनाकर गोल्डेन बैट जीता
ODI वर्ल्डकप 2023 में विराट कोहली सबसे आगे
2023 में भारत के विराट कोहली 710 रन बनाकर गोल्डेन बैट जीतने की रेस में आगे चल रहे हैं। विराट कोहली के नजदीक कोई भी खिलाड़ी नहीं है। वहीं, गोल्डेन बॉल की रेस में भारत के मोहम्मद शमी 26 विकेट लेकर सबसे आगे हैं। जबकि ऑस्ट्रेलिया के एडम जंपा 22 विकेट लेकर इस रेस में दूसरे नंबर पर हैं। फाइनल मैच में दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन तय करेगा किस प्लेयर को गोल्डेन बैट दिया जाए।
यह भी पढ़ें
सद्गुरू ने भारत को दिया जीत का मंत्र-'कप जीतने की नहीं बस गेंद को हिट करने की करो कोशिश'