AUS vs SL: वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया की पहली जीत, श्रीलंका को 5 विकेट से हराया

Australia vs Sri Lanka, world cup match 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में 16 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका की टीम आमने-सामने रहीं। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को हरा दिया है। 

स्पोर्ट्स डेस्क: आईसीसी वन डे वर्ल्ड कप 2023 में हर दिन धमाकेदार मुकाबला हो रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार 16 अक्टूबर 2023 को ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका की भिड़ंत हुई। इस मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट से जीत लिया है। श्रीलंका की टीम ने पहले बैटिंग की और 209 रनों पर ऑलआउट हो गई। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने 35.2 ओवर में 5 विकेट खोकर मैच 5 विकेट से जीत लिया। वनडे वर्ल्डकप 2023 में ऑस्ट्रेलिया की यह पहली जीत रही।

ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका ODI रिकॉर्ड

Latest Videos

वनडे क्रिकेट के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच अब तक कुल 102 मुकाबले हुए हैं, जिसमें से 63 मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं तो वहीं श्रीलंका ने 35 मैचों में जीत दर्ज की है। दोनों के बीच चार मैच बेनतीजा भी रहे। आईसीसी रैंकिंग में श्रीलंका जहां सातवें नंबर पर है, तो ऑस्ट्रेलिया नौवें नंबर पर है। वर्ल्ड कप के इतिहास में श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच कुल 10 बार आमना-सामना हो चुका है, जिसमें से ऑस्ट्रेलिया ने आठ बार जीत दर्ज की है तो श्रीलंका को केवल एक जीत मिली और एक मैच बेनतीजा भी रहा है।

दोनों टीमों को सता रहा हार की हैट्रिक का डर

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पांच बार की चैंपियन रही आस्ट्रेलिया को जहां पहले मैच में साउथ अफ्रीका ने पटखनी दी थी, तो वहीं दूसरे मैच में उसे भारत से हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में अगर ऑस्ट्रेलिया इस मैच को हार जाती है, तो वह हार की हैट्रिक लगा देगी। दूसरी तरफ श्रीलंका को पहले मैच में साउथ अफ्रीका और दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में श्रीलंका के सामने भी हार की हैट्रिक का डर सता रहा है।

ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका प्लेइंग XI

ऑस्ट्रेलिया- डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिश (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), एडम जांपा और जोश हेजलवुड।

श्रीलंका: पाथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (कप्तान और विकेटकीपर), सदीरा समाराविक्रमा, चरिथ असालंका, धनंजय डिसिल्वा, दुनिथ वेलालागे, चमिका करुणारत्ने, महिष तीक्षणा, कासुन रजीता और दिलशान मदुशंका।

और पढ़ें- Eng vs Afg में इंग्लैंड के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM