डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड ने पिछला वर्ल्ड कप 2019 अपने नाम किया था, लेकिन इस बार वह खराब लय में नजर आ रही है। शुरुआती तीन में से दो मुकाबले उसने गवा दिए।
इस मैच के साथ ही इंग्लैंड वर्ल्ड कप में अलग-अलग 11 देश से हारने वाली पहली टीम बन गई है। दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज 10 देश से हारी है। वहीं, भारत आठ देशों से हारी है।
अफगानिस्तान ने वर्ल्ड कप में अपनी लगातार हार का सिलसिला खत्म कर दिया और 14 बार हार झेलने के बाद उसने पहली जीत दर्ज की है। पहले अफगानिस्तान 2015 में स्कॉटलैंड से जीती थी।
जिंबाब्वे की टीम 18 मैच हारी है। दूसरे नंबर पर स्कॉटलैंड और अफगानिस्तान है, जिन्होंने 14-14 मैच हारे। वहीं, कनाडा की टीम 11 मैच, न्यूजीलैंड 10 बार हार का सामना कर चुकी है।
वर्ल्ड कप के इतिहास में अफगानिस्तान के स्पिनर्स ने सबसे ज्यादा 8 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके बाद श्रीलंका के स्पिनर्स ने 6 विकेट और भारत के स्पिनर्स ने 5 विकेट चटकाए हैं।
इस लिस्ट में पहले नंबर पर मोहम्मद नबी शामिल है। जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 2019 में 30 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे। राशिद खान ने इंग्लैंड के खिलाफ 37 रन देकर तीन विकेट हासिल किए है।
पहले नंबर पर भारतीय ऑलराउंडर मोहम्मद कैफ है। इंग्लैंड के जो रूट पांचवें नंबर पर है, जिन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा कैच लिए।
अफगानिस्तान के प्लेयर मोहम्मद नबी 15 विकेट के साथ पहले नंबर पर है। दूसरे नंबर दवलत जादरान 14 विकेट, राशिद खान 11 और मुजीब उर रहमान 10 विकेट के साथ चौथे नंबर पर है।
हशमतुल्लाह शाहिदी ने 3 बार अर्धशतक से ज्यादा रन बनाएं। वहीं, नजीबुल्लाह जादरान, समीउल्लाह शिनवारी और इकरम अलीखिल ने दो बार 50 प्लस का आंकड़ा पूरा किया है।