
Womens ODI World Cup 2025 AUS W vs PAK W: आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2025 का नौवां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच कोलंबो में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में पाकिस्तान महिला टीम की कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। मैच की शुरुआत दोपहर 3:00 से होगी। पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया गया है, जबकि ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग 11 में भी 2 बदलाव हुई है। पाकिस्तान पिछले 2 मुकाबले हारकर यहां पहुंची है, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम को एक में जीत मिली है।
पाकिस्तान के खिलाफ इस बड़े मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया टीम की स्टार मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज एशले गार्डनर पर सभी ऑस्ट्रेलियाई फैंस की निगाहें रहने वाली हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मुकाबले में गार्डनर का बल्ला चला था और सिर्फ 83 गेंदों पर 125 रनों की लाजवाब शतकीय पारी खेली थी। उन्होंने अपनी पारी में 16 चौके और 1 छक्के मारे थे। ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ गार्डनर का बल्ला एक बार फिर चल सकता है। इस खिलाड़ी के पास तेज रफ्तार से रन बनाने की काबिलियत है और उनका हालिया फॉर्म बेहद कमाल का है।
और पढ़ें- India vs Pakistan Women 2025: तीन ऑन-फील्ड ड्रामे जिसने बढ़ा दिया रोमांच
वहीं, पाकिस्तान महिला टीम की ओर से वर्तमान में उनकी सबसे अच्छी बल्लेबाज सिद्रा अमीन के ऊपर सभी की नजरें रहने वाली हैं। भारतीय महिला टीम के खिलाफ इस बल्लेबाज ने अच्छी बल्लेबाजी की थी और 106 गेंद में 86 रनों की लाजवाब पारी खेली थी। एक समय तो ऐसा लग रहा था कि अमीन मुकाबला को पाकिस्तान की झोली में डाल देंगी। हालांकि, ऐसा वह करने में सफल नहीं हो पाईं। लेकिन उनकी बल्लेबाजी ने सभी को प्रभावित किया। इसके अलावा उनके फॉर्म भी इस समय काफी अच्छा रहा है।
ऑस्ट्रेलिया महिला टीम प्लेइंग 11: एलिसा हिली (कप्तान/विकेटकीपर), पी लिचफील्ड, एलिस पेरी, बेथ मूनी, ए सदरलैंड, एशले गार्डनर, ताहलिया मैग्राथ, जी वेयरहम, एलाना किंग, किम गर्थ, मेगन शुट्ट।
पाकिस्तान महिला टीम प्लेइंग 11: मुनीबा अली, सदफ शमस, सीडरा अमीन, ईमान फातिमा, नतालिया परवेज, फातिमा सना (कप्तान), आर शमीम, एस नवाज (विकेटकीपर), डीयाना बेग, नशरा संधू, सादिया इकबाल।
और पढ़ें- ICC Women’s World Cup 2025: ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी पाकिस्तान वूमेन टीम, क्या बचा पाएगी अपनी लाज?