ICC Women’s World Cup 2025: ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी पाकिस्तान वूमेन टीम, क्या बचा पाएगी अपनी लाज?

Published : Oct 08, 2025, 12:20 PM IST
Australia W vs Pakistan W match details

सार

ICC Women’s World Cup 2025: आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 का 9वां मैच ऑस्ट्रेलिया वूमेन टीम और पाकिस्तान वूमेन टीम के बीच श्रीलंका के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा, आइए जानते हैं पॉसिबल प्लेइंग 11 और रिकॉर्ड्स...

Australia W vs Pakistan W match details: भारत के खिलाफ करारी शिकस्त झेलने के बाद पाकिस्तान महिला टीम ऑस्ट्रेलिया महिला टीम का सामना करने को तैयार है। ये मैच 8 अक्टूबर, बुधवार को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 3:00 से शुरू होगा। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराया था, जबकि पाकिस्तान महिला टीम अपने दोनों मुकाबले में बांग्लादेश और भारत से हार चुकी है। ऐसे में अपनी इज्जत बचाने के लिए और सीरीज में बने रहने के लिए वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान पर उतरेगी...

ऑस्ट्रेलिया वूमेन बनाम पाकिस्तान वूमेन रिकॉर्ड

वनडे इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान महिला टीम के रिकार्ड्स की बात करें, तो दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 16 बार आमने-सामना हुआ है, जिसमें पाकिस्तान की टीम एक भी बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच नहीं जीत पाई है, जबकि आस्ट्रेलिया ने सभी 16 मुकाबले जीते हैं। पिछले पांच मुकाबले में भी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपना दबदबा बनाए रखा, 2022 में हुए वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को सात विकेट से हराया था।

और पढ़ें- India vs Pakistan Women 2025: तीन ऑन-फील्ड ड्रामे जिसने बढ़ा दिया रोमांच

विमेंस वर्ल्ड कप 2025 में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया टीम की परफॉर्मेंस

30 सितंबर से शुरू हुए आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 1 अक्टूबर को खेले गए अपने पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड 89 रनों से हराया था। इसके बाद 2 अक्टूबर को पाकिस्तान महिला टीम का सामना बांग्लादेश से हुआ और बांग्लादेश की टीम ने 7 विकेट से मैच अपने नाम किया। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपना दूसरा मुकाबला 4 अक्टूबर को श्रीलंकाई महिला टीम से खेला, लेकिन बारिश के कारण ये मैच नहीं हो पाया था। वहीं, 5 अक्टूबर को पाकिस्तान महिला टीम का सामना भारतीय महिला टीम से हुआ। भारत ने 88 रनों से उसे हराया, अब तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया महिला टीम और पाकिस्तान महिला टीम आमने सामने होगी।

ये भी पढ़ें- बचपन का प्यार बना शादी तक का सफर: एलिसा हीली और स्टार्क की Love Story

पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया वूमेन पॉसिबल प्लेइंग 11

ऑस्ट्रेलिया वूमेन: एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), फोएबे लिचफील्ड, एलिस पेरी, बेथ मूनी, एनाबेल सदरलैंड, एशले गार्डनर, ताहलिया मैकग्राथ, सोफी मोलिनक्स, अलाना किंग, किम गर्थ और डार्सी ब्राउन।

पाकिस्तान वूमेन: मुनीबा अली, सदफ शमास, सिदरा अमीन, आलिया रियाज, नतालिया परवेज, फातिमा सना (कप्तान), सिदरा नवाज (विकेटकीपर), रमीन शमीम, डायना बेग, नाशरा संधू और सादिया इकबाल।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IPL हो या टेस्ट, 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन हैं?
IND vs SA, T20I: हार्दिक-शुभमन की वापसी तय, साउथ अफ्रीका के खिलाफ कैसी होगी भारत की प्लेइंग 11