
Sara And Sania Garden Video: भारतीय क्रिकेट टीम के लीजेंड रहे सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। वो आए दिन अपने वीडियो और फोटो शेयर करती रहती हैं। इस बीच उन्होंने अपनी होने वाली भाभी सानिया चंडोक के साथ एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया। बता दें कि सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने 13 अगस्त को अपनी चाइल्डहुड फ्रेंड सानिया के साथ सगाई की थी। उसके बाद से सानिया अक्सर तेंदुलकर परिवार के साथ नजर आती है। इस बीच आइए देखते हैं सारा और सानिया का क्यूट वीडियो...
सारा तेंदुलकर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में वो और उनकी होने वाली भाभी ब्लैक टीशर्ट और ब्लू डेनिम पहने नजर आ रही है और गार्डन एरिया में अपने डॉग के साथ मस्ती करती हुई दिख रही है। इस दौरान सारा तेंदुलकर ने कुत्ते की पूंछ को पकड़ कर माइक बना लिया, तो गार्डन में सानिया भी पेट डॉग्स के साथ एंजॉय करती हुई नजर आईं। ननद भाभी का ये वीडियो इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रहा है और हजारों लोग इसे लाइक कर चुके हैं।
और पढ़ें- सारा तेंदुलकर को मिल गया नया दोस्त? विदेश जाकर किया बड़ा खुलासा
सारा तेंदुलकर सबसे ज्यादा कमाई कहां से करती हैं?
दूसरी तरफ अर्जुन तेंदुलकर की बात करें तो उन्होंने हाल ही में 24 सितंबर को अपना 26वां जन्मदिन मनाया। इस दौरान उनकी फैमिली, फ्रेंड्स और उनकी होने वाली वाइफ भी उनके साथ नजर आई। बता दें कि अर्जुन तेंदुलकर गोवा के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट खेलते हैं। हाल ही में थिम्मापैया मेमोरियल टूर्नामेंट के दौरान उन्होंने अपनी गेंदबाजी से सभी को इंप्रेस किया और केएससीए 11 के खिलाफ 3 विकेट चटकाए। जिसमें राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ का विकेट भी अर्जुन तेंदुलकर ने लिया। अर्जुन आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं।