
Australian Cricketer Retirement 2025: साल 2025 में अब तक 20 से ज्यादा क्रिकेटर रिटायरमेंट की अनाउंसमेंट कर चुके हैं, जिसमें दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली, रोहित शर्मा, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ शामिल हैं। अब इसी कड़ी में ऑस्ट्रेलिया के एक और दिग्गज खिलाड़ी मिचेल स्टार्क ने टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट की अनाउंसमेंट कर दी है। उन्होंने 2012 में टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था। 13 साल के अपने टी20 करियर में मिचेल स्टार्क ने 79 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा वो आईपीएल भी खेल चुके हैं, लेकिन 35 वर्षीय इस खिलाड़ी के टी20 इंटरनेशनल से संन्यास लेने की वजह क्या है, आइए जानते हैं...
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट शेयर कर मिचेल स्टार्क के रिटायरमेंट के बारे में जानकारी दी। क्रिकेटर ने अपने टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट की वजह भी बताई कि क्यों उन्होंने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट से संन्यास लिया? उन्होंने कहा कि इंडिया के खिलाफ वनडे सीरीज, 2027 वनडे वर्ल्ड कप और एशेज सीरीज के लिए वो फिट रहना चाहते हैं, इसलिए टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कहना बेहतर है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि ये नए गेंदबाजी ग्रुप को टी20 वर्ल्ड कप से पहले होने वाले मैचों की तैयारी करने का अच्छा मौका भी देगा। बता दें कि मिचेल स्टार्क से पहले ऑस्ट्रेलिया प्लेयर ग्लेन मैक्सवेल और स्टीव स्मिथ ने वनडे से संन्यास का ऐलान कर चुके हैं।
और पढे़ं- एकदम फिल्मी है स्टार्क की लव स्टोरी, बचपन में ही हो गया था प्यार
मिलिए 5 ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर की खूबसूरत बीवियों से, एक लगती हैं हसीना
मिचेल स्टार्क ने अब तक अपने क्रिकेट करियर में 65 टी20 इंटरनेशनल मैच में 79 विकेट लिए हैं। इसके अलावा वो 51 आईपीएल मैच में भी 65 विकेट ले चुके हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 100 टेस्ट मैच में 402 विकेट और 127 वनडे मैच में 244 विकेट भी अपने नाम किए हैं। बता दें कि 2021 में ऑस्ट्रेलिया ने जो टी20 वर्ल्ड कप जीता था, उसमें भी मिचेल स्टार्क टीम का हिस्सा थे। टी20 इंटरनेशनल में उनका बेस्ट स्पेल 20 रन देकर 4 विकेट लेना है।