सार
Mitchell Starc -Alyssa healy Love story: एडिलेड पिंक बॉल डे नाइट टेस्ट मैच में भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया को जितवाने में जितना योगदान हेड ने दिया है, उतना ही उनके तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने भी साथ निभाया। पिंक बॉल जादूगर मिचेल स्टार्क ने इस मैच में 8 विकेट अपने नाम किए। अपनी धारदार गेंदबाजी को लेकर मिचेल स्टार्क हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। एक बार फिर उन्होंने ऐसा ही प्रदर्शन किया जब उनकी टीम को आवश्यकता थी।
दिलचस्प है स्टार्क की प्रेम कहानी
जहां क्रिकेट के मैदान पर ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मुझे लगता है सुर्खियां बटोरते हैं, तो वहीं अपने पर्सनल लाइफ में भी वह काफी चर्चित क्रिकेटर रहे हैं। उनकी लव स्टोरी भी बेहद दिलचस्प रही है। स्टार्क की शादी उनकी ही मूल निवासी वूमेंस ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान एलिसा हिली के साथ हुई है। दोनों ही इंटरनेशनल लेवल पर धमाकेदार प्रदर्शन करने के लिए जाने जाते हैं।
बीवी को सपोर्ट करने के लिए छोड़ा टीम का साथ
ऑस्ट्रेलिया ही तेज गेंदबाज स्टार्क ने वूमेंस क्रिकेटर को ही अपना लाइफ पार्टनर चुना। इस पसंद के बाद उनकी लव स्टोरी और ही फिल्मी बन गई। अपनी पत्नी अलीशा से मिचेल स्टार्क बेहद प्रेम करते हैं, जिसका जिक्र उन्होंने कई बार मीडिया में भी किया है। अपनी पत्नी के प्रति हमेशा उनका समर्पण रहता है। एक बार स्टार्क उन्हें सपोर्ट करने के लिए क्रिकेट के मैदान पर ODI सीरीज छोड़कर चले गए थे।
'बेस्ट पति' के नाम से जाने जाते हैं स्टार्क
दरअसल, साल 2020 आईसीसी महिला वर्ल्ड कप के दौरान एलिसा हिली की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया फाइनल में पहुंची थी। स्टार्क ने फाइनल में अपनी बीवी को सपोर्ट करने के लिए टीम के साथ छोड़कर जाने का निर्णय किया था। अपनी बीवी के प्रति इतना समर्पण होने के बाद उन्हें "बेस्ट पति" का नाम भी दिया गया था।
ट्रायल के दौरान मिले थे स्टार्क और हिली
मिचेल स्टार्क और एलिसा हिली की मुलाकात बचपन में ही हुई थी और दोनों के बीच प्यार हो गया था। दोनों पहली बार तब मिले, जब सिडनी के नॉर्दर्न जिला क्रिकेट एसोसिएशन का ट्रायल चल रहा था, जहां पर उनकी पत्नी हिल विकेट कीपिंग का अभ्यास कर रही थीं। दोनों की दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई और साल 2016 में दोनों एक-दूसरे के साथ विवाह कर लिए।
यह भी पढ़ें:
सहवाग की तरह ही फायर हैं उनके बेटे! जानिए वीरू की अनोखी प्रेम कहानी
Sachin-Kambli Video: क्यों 1 दशक भी नहीं चला कांबली का करियर? जानें बड़ा राज