कौन है पान बेचने वाले शख्स का यह क्रिकेटर बेटा? रोहित शर्मा कर चुके रिजेक्ट- अजीत अगरकर ने दी दूसरी लाइफलाइन

Published : Jul 22, 2023, 04:56 PM IST
avesh khan

सार

रोजाना 500 रुपए कमाकर परिवार चलाने वाले पान विक्रेता के बेटे आवेश खान को फिर से इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का मौका मिला है। जानें क्या है आवेश की संघर्ष भरी कहानी? 

Cricketer Avesh Khan. आवेश खान के इंटरनेशल करियर की बात करें तो अब तक उन्होंने 20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और 16 विकेट चटकाए हैं। लेकिन आप यह जानकर हैरान रह जाएंगे कि इंदौर की गलियों से निकलकर आईपीएल से लाखों कमाने वाले आवेश खान बेहद साधारण परिवार से आते हैं। आवेश के पिता पान विक्रेता हैं जिनकी कुल कमाई रोजाना 500 रुपए से ज्यादा नहीं है।

रोहित शर्मा कर चुके हैं रिजेक्ट

आईपीएल टीम लखनऊ सुपर जियांट्स की तरफ से खेलने वाले आवेश खान पर गौतम गंभीर और केएल राहुल ने भरपूर भरोसा दिखाया और वे उम्मीदों पर खरे भी उतरे। उन्हें टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा रिजेक्ट कर चुके हैं। लेकिन लखनऊ ने आवेश खान को 10 करोड़ रुपए में खरीदा क्योंकि उन्होंने आईपीएल 2022 में 18 विकेट चटकाए थे। आईपीएल 2023 की बात करें आवेश को सिर्फ 8 विकेट ही मिले।

दोबारा मिला है आवेश खान को मौका

मध्य प्रदेश के इंदौर के रहने वाले राइट आर्म मीडियम पेसर आवेश खाने ने अपना अंतिम इंटरनेशनल मैच दिल्ली में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था। लेकिन अब उन्हें फिर से दूसरा जीवनदान मिला है। भारतीय टीम के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने आवेश खान को एशियन गेम्स खेलने वाली टीम के लिए चुना है। इस टीम की कप्तानी चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनिंग करने वाले रितुराज गायकवाड़ कर रहे हैं। अजीत अगरकर के चयन पैनल ने आवेश को चुना है। एशियन गेम्स 23 सितंबर से 8 अक्टूबर के बीच चीन के हांगझाउ में खेले जाएंगे।

रोहित शर्मा कर चुके हैं रिजेक्ट

आवेश खान की बात करें तो एक्सपर्ट्स से वे काफी आलोचना झेल चुके हैं और भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का विश्वास जीतने में भी नाकामयाब रहे हैं। लेकिन सेलेक्टर्स ने उनकी काबिलियत पर भरोसा दिखाते हुए चयन किया है। सेलेक्टर्स का मत है कि वे नई गेंद से बेहतर गेंदबाजी कर सकते हैं। शुरूआत में वे स्लोवर गेंदों को मिक्स करते हैं डेथ ओवर्स में सटीक यार्कर डालने में माहिर हैं। एशियन गेम्स में आवेश का प्रदर्शन उनके करियर के लिए टर्निंग प्वाइंट बन सकता है।

यह भी पढ़ें

IND vs WI Test: 21 साल बाद विराट ने दोहराया सचिन का करिश्मा, इस मामले में ब्रेडमैन से आगे निकले- 2nd Day के 6 टॉप मोमेंट्स

PREV

Recommended Stories

IPL 2026 Auction: BCCI ने की 1005 खिलाड़ियों की कटौती, 35 नए नामों के साथ ये 350 खिलाड़ी तैयार
IND vs SA 1st T20I: कटक में होगी जोरदार टक्कर, जानें प्लेइंग 11 और हेड-टू-हेड