कौन है पान बेचने वाले शख्स का यह क्रिकेटर बेटा? रोहित शर्मा कर चुके रिजेक्ट- अजीत अगरकर ने दी दूसरी लाइफलाइन

रोजाना 500 रुपए कमाकर परिवार चलाने वाले पान विक्रेता के बेटे आवेश खान को फिर से इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का मौका मिला है। जानें क्या है आवेश की संघर्ष भरी कहानी?

 

Cricketer Avesh Khan. आवेश खान के इंटरनेशल करियर की बात करें तो अब तक उन्होंने 20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और 16 विकेट चटकाए हैं। लेकिन आप यह जानकर हैरान रह जाएंगे कि इंदौर की गलियों से निकलकर आईपीएल से लाखों कमाने वाले आवेश खान बेहद साधारण परिवार से आते हैं। आवेश के पिता पान विक्रेता हैं जिनकी कुल कमाई रोजाना 500 रुपए से ज्यादा नहीं है।

रोहित शर्मा कर चुके हैं रिजेक्ट

Latest Videos

आईपीएल टीम लखनऊ सुपर जियांट्स की तरफ से खेलने वाले आवेश खान पर गौतम गंभीर और केएल राहुल ने भरपूर भरोसा दिखाया और वे उम्मीदों पर खरे भी उतरे। उन्हें टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा रिजेक्ट कर चुके हैं। लेकिन लखनऊ ने आवेश खान को 10 करोड़ रुपए में खरीदा क्योंकि उन्होंने आईपीएल 2022 में 18 विकेट चटकाए थे। आईपीएल 2023 की बात करें आवेश को सिर्फ 8 विकेट ही मिले।

दोबारा मिला है आवेश खान को मौका

मध्य प्रदेश के इंदौर के रहने वाले राइट आर्म मीडियम पेसर आवेश खाने ने अपना अंतिम इंटरनेशनल मैच दिल्ली में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था। लेकिन अब उन्हें फिर से दूसरा जीवनदान मिला है। भारतीय टीम के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने आवेश खान को एशियन गेम्स खेलने वाली टीम के लिए चुना है। इस टीम की कप्तानी चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनिंग करने वाले रितुराज गायकवाड़ कर रहे हैं। अजीत अगरकर के चयन पैनल ने आवेश को चुना है। एशियन गेम्स 23 सितंबर से 8 अक्टूबर के बीच चीन के हांगझाउ में खेले जाएंगे।

रोहित शर्मा कर चुके हैं रिजेक्ट

आवेश खान की बात करें तो एक्सपर्ट्स से वे काफी आलोचना झेल चुके हैं और भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का विश्वास जीतने में भी नाकामयाब रहे हैं। लेकिन सेलेक्टर्स ने उनकी काबिलियत पर भरोसा दिखाते हुए चयन किया है। सेलेक्टर्स का मत है कि वे नई गेंद से बेहतर गेंदबाजी कर सकते हैं। शुरूआत में वे स्लोवर गेंदों को मिक्स करते हैं डेथ ओवर्स में सटीक यार्कर डालने में माहिर हैं। एशियन गेम्स में आवेश का प्रदर्शन उनके करियर के लिए टर्निंग प्वाइंट बन सकता है।

यह भी पढ़ें

IND vs WI Test: 21 साल बाद विराट ने दोहराया सचिन का करिश्मा, इस मामले में ब्रेडमैन से आगे निकले- 2nd Day के 6 टॉप मोमेंट्स

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh