World Cup Promo Video. आईसीसी ने क्रिकेट फैंस को दोहरी खुशी देते हुए वर्ल्डकप का प्रोमो वीडियो लांच कर दिया है। इस 2 मिनट 13 सेकेंड के वीडियो में आईसीसी ने कुछ ऐतिहासिक मैचों की झलक दिखाई है। इस वीडियो में बॉलीवुड के सुपर स्टार शाहरूख खान की जादुई आवाज भी है। आईसीसी ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा कि- बस एक दिन की जरूरत होती है।
भारत में 5 अक्टूबर से होगा वनडे विश्वकप
भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक एकदिवसीय विश्वकप खेला जाएगा। भारत अपने अभियान की शुरूआत 15 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ करेगा। भारत-पाक का यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। इसी क्रम में आईसीसी ने वर्ल्डकप का प्रोमो वीडियो लांच कर दिया है। यह 2 मिनट 13 सेकेंड का वीडियो है, जिसमें विश्वकप के ऐतिहासिक मैचों की झलक दिखलाई गई है। आईसीसी ने कैप्शन लिखा कि विश्वकप 2023 में इतिहास लिखा जाएगा और सपने साकार होंगे। बस एक दिन की जरूरत है।
आईसीसी के प्रोमो वीडियो में खास हैं 9 पल
आईसीसी द्वारा रिलीज किए गए प्रोमो वीडियो में वेस्टइंडीज द्वारा पहले विश्वकप की जीत से लेकर, लार्ड्स के मैदान पर कपिल देव का ट्रॉफी चूमने जैसे शानदार लम्हे समेटे गए हैं। वीडियो में मैच कट्स की जादूगरी देखने को मिलेगी। इस वीडियो में प्राइड मोमेंट्स हैं, पैशन है, इमोशन, सम्मान, पॉवर और वंडर ग्लोरी जैसे 9 खास पलों को सजाया गया है। इसमें दर्शकों का शोर और विराट कोहली की फील्डिंग भी शामिल है। इस वीडियो से पहले आईसीसी ने शाहरूख खान के साथ वर्ल्डकप ट्रॉफी की तस्वीर भी शेयर की थी।
इन सितारों से सजा है कि आईसीसी का प्रोमो वीडियो
आईसीसी के प्रोमो वीडियो में बॉलीवुड के सुपर स्टार शाहरूख खान तो हैं ही। इसमें जेपी ड्यूमिनी, इयान मोर्गन, दिनेश कार्तिक, मुथैया मुरलीधरन, जोंटी रोड्स और सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी जैसे इंटरनेशनल स्टार भी दिखाई दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें