IND vs WI 2nd Test: सचिन-धोनी और द्रविड़ के एलीट क्लब में होगी विराट की एंट्री, जानें कौन सा रिकॉर्ड निशान पर?

20 जुलाई को भारत बनाम वेस्टइंडीज के मैच में विराट कोहली के नाम एक अनोखा रिकॉर्ड जुड़ जाएगा। इस मैच के साथ ही विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी और राहुल द्रविड़ के एलीट क्लब में शामिल होंगे।

 

Virat Kohli Records. वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में उतरते ही विराट कोहली ने नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। इस मैच में शामिल होकर विराट भारत के वह खिलाड़ी बन जाएंगे, जिन्होंने इंटरनेशनल लेवल टीम इंडिया के लिए पर 500 मैच खेले हैं। इससे पहले सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और महेंद्र सिंह धोनी ऐसा कर चुके हैं। अब विराट कोहली भी इस खास क्लब में एंट्री कर लेंगे।

विराट कोहली की 500वां इंटरनेशनल मैच

Latest Videos

34 साल के दाएं हाथ के बल्लेबाज वेस्टइंडीज के खिलाफ 500वें मैच में उतरेंगे। यह मैच वेस्टइंडीज के क्वींस पार्क ओवल में शेड्यूल है। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 18 अगस्त 2008 को श्रीलंका के खिलाफ दांबुला वनडे मैच में डेब्यू किया था। पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में विराट कोहली ने इंटरनेशनल मैचों में पदार्पण किया था। तब से लेकर अब तक वे कुल 110 टेस्ट मैच, 274 वनडे मैच और 115 टी20 मैचों में भारत का प्रतिनिधत्व कर चुके हैं। इस दौरान विराट कोहली ने टेस्ट मैच में 8555 रन, वनडे में 12898 रन और टी20 में कुल 4008 रन बना चुके हैं।

विराट कोहली ने अब तक कितने मैच खेले

टी20 में 4000 रन बनाने वाले अकेले प्लेयर हैं विराट

विराट कोहली न सिर्फ टेस्ट और वनडे के स्टार खिलाड़ी हैं बल्कि टी20 में भी वे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। विराट दुनिया के पहले बैटर हैं, जिन्होंने टी20 में 4000 रनों का आंकड़ा पार किया है। वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली 5वें नंबर पर हैं। टेस्ट में भी विराट ने वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ा है और भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में 5वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले इंटरनेशनल प्लेयर्स

वेस्टइंडीज के खिलाफ विराट कोहली का प्रदर्शन

टीम इंडिया इस वक्त वेस्टइंडीज के दौरे पर है और विराट कोहली काफी अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे हैं। पहले मैच में विराट ने 76 रन बनाए हैं। जबकि भारत ने वह मैच 1 पारी और 141 रनों से जीता था। अब विराट कोहली दूसरे टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करना जारी रखेंगे। वहीं टीम इंडिया क्लीन स्वीप के इरादे से मैच में उतरेगी।

यह भी पढ़ें

Asia Cup 2023: 30 अगस्त से एशिया कप की जंग-17 सितंबर को फाइनल- दो बार भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत, जानें क्या है पूरा शेड्यूल?

Share this article
click me!

Latest Videos

ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News