- Home
- Sports
- Cricket
- IND vs WI Test: 21 साल बाद विराट ने दोहराया सचिन का करिश्मा, इस मामले में ब्रेडमैन से आगे निकले- 2nd Day के 6 टॉप मोमेंट्स
IND vs WI Test: 21 साल बाद विराट ने दोहराया सचिन का करिश्मा, इस मामले में ब्रेडमैन से आगे निकले- 2nd Day के 6 टॉप मोमेंट्स
- FB
- TW
- Linkdin
21 साल बाद सचिन का करिश्मा विराट ने दोहराया
वेस्टइंडीज के इसी पोर्ट ऑफ स्पेन ग्राउंड पर सचिन तेंदुलकर ने 2002 में करियर का 29वां शतक जड़ा था। इसी मैदान पर विराट कोहली ने 21 बाद वहीं करिश्मा किया और करियर का 29वां शतक जमा दिया। विराट ने जहां चौका मारकर शतक पूरा किया, वहीं सचिन ने दो रन लेकर शतक बनाया था।
वेडिंग रिंग चूमा और दर्शकों को झुककर किया सलाम
विराट कोहली ने शतक जमाने के बाद गले में लटकी वेडिंग रिंग को चूमकर अपनों को थैंक्स कहा। वहीं उन्होंने दर्शकों का अभिवादन भी झुककर किया। विराट कोहली के क्रिकेट करियर का 76वां शतक था। टेस्ट क्रिकेट में करीब 5 साल के अंतराल के बाद विराट के बल्ले से शतक निकला है।
विराट कोहली के साथ भी गजब का संयोग
विराट कोहली ने करियर के 29वें शतक के दौराने 121 रन बनाए। सुनील गावस्कर ने भी करियर का जब 29वां शतक जड़ा था तो विराट की तरह ही 121 रन बनाए थे। वहीं सचिन तेंदुलकर ने जब 29वां शतक जमाया तो वे 117 रन बनाकर आउट हुए। विराट ने अपने 500वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की है।
सर डॉन ब्रेडमैन के बराबर पहुंचे विराट कोहली
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 121 रनों की पारी खेली। ऐसा करते ही विराट कोहली ने सर डॉन ब्रेडमैन के 29 शतकों की बराबरी कर ली है। विराट की पारी में कई आकर्षक शॉट देखने को मिले। कोहली 121 रन बनाकर रन ऑउट हो गए।
रविंद्र जडेजा-अश्विन की हाफ सेंचुरी भी कमाल
स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने हाफ सेंचुरी जड़कर तलवार भांजने के स्टाइल में बल्ला घुमाकर सेलिब्रेट किया। वहीं दिग्गज स्पिनर रविचंद्नन अश्विन ने भी उपयोगी पारी खेली। भारत ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 438 रन बना लिए थे। वहीं वेस्टइंडीज की टीम 1 विकेट खोकर 83 रन बना चुकी है।
भारत के पास है जीतने का पूरा चांस
टीम इंडिया इस मैच को जीतकर क्लीन स्वीप का का इरादा रखती है। वेस्टइंडीज की पहली पारी में सिर्फ 1 विकेट ही गिरे लेकिन तीसरे दिन भारतीय गेंदबाज बेहतर प्रदर्शन करते हैं और वेस्टइंडीज की पहली पारी सस्ते में निबटा देते हैं तो भारत के जीतने का चांस और भी ज्यादा बढ़ जाएगा।
यह भी पढ़ें