
Sports Desk: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 2 टेस्ट मैचों का शेड्यूल अचानक से बदल दिया है। इसके अलावा इंडियन विमेंस टीम का 3 वेन्यू में भी बदलाव किया गया है। बीसीसीआई ने जिस नए शेड्यूल का ऐलान किया है, उसमें 2 अक्टूबर को वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हो रही टेस्ट सीरीज है। उस मुकाबले को पहले कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाना था, लेकिन अब दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके अलावा साउथ अफ्रीका के साथ होने वाले पहले टेस्ट मैच का शेड्यूल भी बदला है। यह मैच दिल्ली की जगह कोलकाता में खेला जाएगा।
बीसीसीआई ने इन दोनों मैचों का शेड्यूल बदलते हुए बताया है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली वनडे सीरीज के तीनों मैच अब चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में नहीं खेला जाएगा। इस सीरीज के 2 मुकाबले अब न्यू चंडीगढ़ के मुल्लांपुर स्टेडियम में आयोजित होंगे, जबकि आखिर मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके पीछे की मुख्य वजह चेन्नई का चेपॉक स्टेडियम में काम चलना है। लंबे समय से इस मैदान पर काम चल रहा है और उस समय तक वो सही नहीं होगा।
इस दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया ए की मेंस टीम भारत आने वाली है। 16 सितंबर से पहला मल्टी डे मैच लखनऊ के एकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मैच भी उसी मैदान पर आयोजित होगा। फिर ऑस्ट्रेलिया ए टीम कानपुर में इंडिया ए से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। वनडे वर्ल्ड कप 2027 की दृष्टि से यह सीरीज काफी अहम होने वाली है। इस मैच के बाद सीनियर टीम में विराट कोहली और रोहित शर्मा भी खेलते हुए दिखाई देंगे।