T20 World Cup 2024: BCCI ने पीएम नरेंद्र मोदी को भेंट की Namo 1 चैंपियंस जर्सी, तस्वीर वायरल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आवास पर टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम से मुलाकात की। इस दौरान बीसीसीआई ने पीएम को "Namo 1" चैंपियन जर्सी भेंट की।

 

Vivek Kumar | Published : Jul 4, 2024 9:58 AM IST / Updated: Jul 04 2024, 05:36 PM IST

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अपने आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम से मुलाकात की। इस दौरान बीसीसीआई के सचिव जय शाह और बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने पीएम मोदी को खास "Namo 1" चैंपियन जर्सी भेंट की। इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।

भारतीय क्रिकेट टीम से नरेंद्र मोदी ने की मुलाकात

Latest Videos

BCCI ने इसकी तस्वीर एक्स पर शेयर की है। इसके साथ ही लिखा है, "टी20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुलाकात की है। सर, आपके प्रेरणादायक शब्दों और टीम इंडिया को दिए गए अमूल्य समर्थन के लिए हम आपका हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं।"

 

 

पीएम नरेंद्र मोदी ने भी रोहित शर्मा और उनकी टीम के साथ मुलाकात को शानदार बताया है। उन्होंने इसकी तस्वीरें एक्स पर शेयर की हैं। पीएम ने अपने पोस्ट में लिखा, "हमारे चैंपियंस के साथ एक शानदार मुलाकात हुई। विश्व कप विजेता टीम की 7 लोक कल्याण मार्ग में मेजबानी की। टूर्नामेंट के दौरान उनके अनुभवों पर बातचीत की।"

 

 

दिल्ली में हुआ टीम इंडिया का भव्य स्वागत

बारबाडोस में टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर विश्व कप जीता था। टीम इंडिया को रविवार को भारत लौटना था, लेकिन तूफान के चलते ऐसा नहीं हो सका। बारबाडोस में एयरपोर्ट बंद करना पड़ा था। बीसीसीआई ने खिलाड़ियों, उनके परिजनों, सपोर्ट स्टाफ, मीडियाकर्मियों और अपने अधिकारियों को वापस लाने के लिए स्पेशल फ्लाइट का इंतजाम किया।

यह भी पढ़ें- T20 World Cup 2024: ट्रॉपी को हाथ लगाते ही खिल उठा PM का चेहरा, खिलाड़ियों से बातचीत का पहला VIDEO

एयर इंडिया के चार्टर फ्लाइट से टीम इंडिया गुरुवार सुबह दिल्ली पहुंची। एयरपोर्ट से लेकर होटल तक खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया। होटल में थोड़ी देर आराम करने के बाद खिलाड़ी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने उनके आवास गए। पीएम से मुलाकात के बाद खिलाड़ी मुंबई के लिए रवाना हुए।

यह भी पढ़ें- रोहित-राहुल का हाथ पकड़ PM ने दिखाया क्यों हैं वो सच्चे नेता, मोदी की जमकर हो रही तारीफ

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा
हरियाणा चुनाव के10 अमीर प्रत्याशीः बिजनेसमैन सावित्री जिंदल से धनवान है यह कैंडीडेट
उत्तराखंड: 200 फीट खाई में समा गई बारातियों की बस, तिनकों की तरह बिखरीं लाशें
हजारों समर्थकों के सामने ईरानी नेता खामेनेई ने खाई कसम, कहा- अब इजरायल खत्म
PM Modi Samman Niddhi 18th Kist: आ सकती है किसान सम्मान निधि की अटकी किस्त, तुरंत कर लें ये काम