सार

टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) जीतकर आई टीम इंडिया से पीएम नरेंद्र मोदी ने मुलाकात की। उन्होंने विश्व कप की ट्रॉफी के साथ फोटो खिंचवाई। इस दौरान उन्होंने ऐसा काम किया, जिससे सोशल मीडिया में उनकी खूब तारीफ हो रही है।

 

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने गुरुवार को टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) जीतकर आई टीम इंडिया से मुलाकात की। कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ के साथ पूरी टीम पीएम आवास आई। उनके साथ बीसीसीआई के सचिव जय शाह भी मौजूद थे।

नरेंद्र मोदी ने वर्ल्ड कप की ट्रॉफी के साथ फोटो खिंचवाई। इस दौरान राहुल द्रविड़, रोहित शर्मा और टीम के सभी खिलाड़ी पीएम के साथ खड़े थे। फोटो सेशन के लिए रोहित शर्मा ने ट्रॉफी पीएम मोदी के हाथों में दी। इसी दौरान नरेंद्र मोदी ने ऐसा काम किया, जिसने लोगों का दिल जीत लिया है।

 

 

नरेंद्र मोदी ने ट्रॉफी को खुद हाथ में लेने की जगह रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ का हाथ थामा। पीएम ने एक हाथ से रोहित शर्मा और दूसरे हाथ से राहुल द्रविड़ का हाथ थाम रखा था। इस तरह वह विश्व कप जीतने के लिए कोच, कप्तान और पूरी टीम को क्रेडिट दे रहे थे। इसके साथ ही उन्होंने एकजुटता और नेतृत्व का संदेश भी दिया। पीएम की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब शेयर की जा रही है। लोग उन्हें सच्चा नेता बता रहे हैं।

 

 

 

 

 

 

'चैंपियंस' लिखी जर्सी पहन पीएम से मिले खिलाड़ी

बारबाडोस में टी20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम का गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। 'चैंपियंस' लिखी जर्सी पहने खिलाड़ी प्रधानमंत्री मोदी से मिले।

यह भी पढ़ें- T20 World Cup 2024: ट्रॉपी को हाथ लगाते ही खिल उठा PM का चेहरा, खिलाड़ियों से बातचीत का पहला VIDEO

इससे पहले गुरुवार सुबह भारी सुरक्षा के बीच कप्तान रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम चार्टर फ्लाइट से बारबाडोस से दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंची। बारिश के मौसम के बावजूद बड़ी संख्या में लोग टीम इंडिया का स्वागत करने के लिए एयरपोर्ट के बाहर जुटे थे।