एशिया कप 2025 की ट्रॉफी जल्द लगेगी भारत के हाथ, बीसीसीआई सचिव ने दिया बड़ा अपडेट

Published : Oct 31, 2025, 07:42 PM IST
ASIA CUP 2025 Trophy

सार

Asia Cup 2025 Trophy Update: एशिया कप 2025 की ट्रॉफी भारतीय टीम के हाथ जल्द लग सकती है। बीसीसीआई ने इसे लेकर अब कड़ा रुख अपनाया है। फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद मोहसिन नकवी ने सूर्यकुमार यादव को ट्रॉफी देने से इनकार कर दिया था। 

Asia Cup 2025 Trophy Controversy: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को यह उम्मीद है कि एशिया कप 2025 की ट्रॉफी जल्द ही मुंबई स्थित मुख्यालय में पहुंचे जाएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक या दो दिन में उनके हाथों में ट्रॉफी आने की बात कही जा रही है। लेकिन यदि हालत में किसी तरह के बदलाव नजर नहीं आए, तोबीसीसीआई 4 नवंबर को आईसीसी के समक्ष बड़ा कदम उठाएगा। गौरतलब है कि भारतीय टीम ने एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान को हरा दिया था और ट्रॉफी अपने नाम की थी। लेकिन, मोहसिन नकवी ट्रॉफी देने से इनकार कर दिए और वह कप वापस लेकर चलेगए।

एशिया कप फाइनल में भारत को नहीं मिली ट्रॉफी

यह मामला 14 सितंबर को शुरू हुआ, जब भारत और पाकिस्तान की टीम एशिया कप 2025 के ग्रुप स्टेज में पहली बार आमने-सामने हुई। उसे मुकाबले में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया। उसके बाद भारतीय खिलाड़ियों ने भी हैंड शेक करने से इनकार कर दिया। दोनों टीमों के बीच यह विवाद फाइनल मुकाबले तक चला गया। सूर्या ने नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया, इसके बाद वह कप लेकर अपने होटल में चले गए। वह अपने जिद पर अड़े रहे, कि उनके हाथों से ही भारत को ट्रॉफी लेनी होगी।

बीसीसीआई सचिव ने दिया बड़ा अपडेट

किसी भी चा बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत करते हुए कहा है, कि

जिस तरह से एक महीने के बाद भी भारतीय टीम को ट्रॉफी नहीं दी गई है, उसे हम थोड़े नाखुश हैं। इस मामले को हम आगे बढ़ा रहे हैं। लगभग 10 दिन पहले भी हमने एशियाई क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष को एक लेटर लिखा था, लेकिन उसके बाद अभी तक उनके रुख में किसी प्रकार का बदलाव नहीं हुआ है। ट्रॉफी अभी भी उनके पास है और हमें उम्मीद है, कि 1 से 2 दिन में हमारे पास मुंबई स्थित बीसीसीआई कार्यालय में पहुंच जाएगी।

और पढ़ें- Asia Cup 2025: 'जो ट्रॉफी न मिली वो सिल्वरवेयर है, असली ट्रॉफी तो..', जानें सूर्यकुमार यादव ने क्या कहा

देवजीत सैकिया ने आगे अपनी बातचीत में कहा कि,

अगर इतने के बाद भी भारतीय टीम को ट्रॉफी नहीं दी गई, तो बीसीसीआई 4 नवंबर को दुबई में होने वाली आईसीसी की तिमाही बैठक में इस मुद्दे को उठाने का काम करेगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ऑफिशियल तौर पर ट्रॉफी देने की बात कही है। लेकिन, नकवी कथित तौर पर अपनी बात पर ही पूरी तरह से अडिग हैं। वह सुझाव दे रहे हैं कि भारतीय खिलाड़ी भविष्य में किसी कार्यक्रम में इसे व्यक्तिगत रूप से नहीं लें, क्योंकि अभी तक औपचारिक हल नहीं हुआ है।

बिना ट्रॉफी के ही भारतीय खिलाड़ियों ने मनाया जश्न

एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को बुरी तरह से रौंद दिया था। उसके बाद सारे कार्यक्रम हुए लेकिन ट्रॉफी भारतीय कप्तान को नहीं दी गई। लेकिन टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने अपने फैंस को निराश नहीं किया और बिना ट्रॉफी के ही मैदान पर अनोखे अंदाज में जश्न मनाया। इस दौरान भारत के सभी खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ भी मौजूद रहें। खिलाड़ियों ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी जश्न की तस्वीर तस्वीरें शेयर की थी।

और पढ़ें- Asia Cup Trophy: राजीव शुक्ला ने डांट लगाई तो नकवी बोले- मैं कार्टून की तरह खड़ा रहा

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IND vs SA 3rd ODI: विराट कोहली एक और इतिहास रचने के करीब, इस बार बाबर आजम का टूटेगा घमंड
Shikhar Dhawan Net-Worth: शिखर धवन की संपत्ति देख चौंक जाएंगे आप, ऑस्ट्रेलिया में है अपना घर