
India vs Australia, 2nd T20I: दूसरे टी20i में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 4 विकेट से हरा दिया है और 5 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। कप्तान मिचेल मार्श की विस्फोटक बल्लेबाजी के चलते ऑस्ट्रेलियाई टीम ने आसानी से 126 रनों लक्ष्य को हासिल कर लिया है। 17 साल के बाद टीम इंडिया मेलबर्न में हारी है। सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम इंडिया की शुरुआत इस सीरीज में अच्छी नहीं हुई है। पहले बल्लेबाजी करती हुई टीम 20 ओवर नहीं खेल पाई और ऑलआउट हो गई। उसके बाद गेंदबाजों ने भी कुछ खास कमाल करके नहीं दिखाया। वहीं, जसप्रीत बुमराह भी विकेट लेने में कामयाब नहीं हुए हैं।
इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उनकी रणनीति भी एकदम सही साबित हुई और भारतीय टीम को 18.4 ओवर में 125 रनों के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया। भारतीय बल्लेबाजी में अभिषेक शर्मा को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में कामयाब नहीं हुआ। अभिषेक ने 37 गेंद पर 8 चौके और दो छक्के की मदद से 67 रन बनाए। उनके अलावा हर्षित राणा ने 35 रनों का योगदान दिया। बाकी के बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके।
भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने घातक प्रदर्शन करके दिखाया। खासकर तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 10 रन देकर 3 विकेट लिए। उनके अलावा जेवियर बार्टलेट और नेथन एलिस ने भी 2-2 विकेट लिए। वहीं, 1 विकेट मार्कस स्टोयनिस के खाते में गया। सभी कंगारू गेंदबाज इस मुकाबले में किफायती साबित हुए।
और पढ़ें- मेलबर्न में जोश हेजलवुड ने भारतीय बल्लेबाजी की तोड़ी कमर, बने ऑस्ट्रेलिया के नंबर-1 गेंदबाज
जवाब में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने 126 रनों के लक्ष्य को 13.4 ओवर में ही हासिल कर लिया। बल्लेबाजी में कप्तान मिचेल मार्श ने कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने 26 गेंद पर 2 चौके और 4 चौके की मदद से 46 रन बनाए। उनके अलावा ट्रेविस हेड ने भी 15 गेंदों पर 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 28 रनों की पारी खेली। जोस इंग्लिस के बल्ले से भी 20 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। मिचेल ओवन ने 14 रनों का योगदान दिया।
इस मुकाबले में टीम इंडिया की गेंदबाजी पर नजर डालें, तो वरुण चक्रवर्ती सबसे किफायती बॉलर रहे। उन्होंने चार ओवर में 23 रन देकर दो बड़े बल्लेबाजों को आउट किया। जसप्रीत बुमराह ने भी अच्छी गेंदबाजी की 4 ओवर में 26 रन दिए और दो विकेट लिए। वहीं, कुलदीप यादव के खाते में भी दो सफलता गई, लेकिन उन्होंने 3.2 ओवर में 45 रन दिए। हर्षित राणा एक बार फिर महंगे साबित हुए हैं और 2 ओवर में 27 रन लुटाए।
और पढ़ें- India vs Australia 2nd T20I: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को कितना दिया लक्ष्य?