मेलबर्न में जोश हेजलवुड ने भारतीय बल्लेबाजी की तोड़ी कमर, बने ऑस्ट्रेलिया के नंबर-1 गेंदबाज

Published : Oct 31, 2025, 03:11 PM IST
Josh Hazlewood, Ind vs Aus 2nd T20i

सार

India vs Australia, 2nd T20I: भारत के खिलाफ दूसरे T20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने गेंद से कहर बरपाया है। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में उन्होंने भारतीय बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी है। इसी के साथ एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। 

Josh Hazlewood, Ind vs Aus 2nd T20i: दूसरे T20 इंटरनेशनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड टीम इंडिया के बल्लेबाजों के ऊपर कहर बनकर टूटे हैं। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर उनके धारदार गेंदबाजी के चलते भारतीय टॉप बैटिंग ऑर्डर पूरी तरह से ध्वस्त हो गई। उन्होंने पहले ही स्पेल में 4 ओवर डाल दिए और सिर्फ 13 रन देकर तीन बड़े बल्लेबाजों को अपने जाल में फंसाया। उन्होंने भारतीय बैटिंग लाइनअप की कमर तोड़ दी। इसी के साथ उनके नाम एक बड़ा रिकॉर्ड भी दर्ज हो चुका है। ऑस्ट्रेलिया के लिए ऐसा करने वाले ज्वाइंट पहले गेंदबाज बने हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20i में सबसे ज्यादा विकेट

जोश हेजलवुड ऑस्ट्रेलिया के लिए T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले ज्वाइंट नंबर वन गेंदबाज बन चुके हैं। इस मामले में उन्होंने अपने ही साथी मिचेल स्टार्क की बराबरी कर ली है। उनके नाम कुल 79 विकेट हो चुके हैं। इससे पहले इस सूची में पहले नंबर पर स्टार्क का नाम था, जिन्होंने भी 79 विकेट लिए हैं। हालांकि, स्टार्क अब इस फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं। अब उनके साथ हेजलवुड आ गए हैं। वहीं, तीसरे नंबर पर पैट कमिंस का नाम है, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए इस फॉर्मेट में कुल 66 विकेट झटके हैं।

और पढ़ें- IND vs AUS: विमेंस के बाद अब मेंस की बारी, मेलबर्न में कंगारुओं को धूल चटाने को तैयार टीम इंडिया

जोश हेजलवुड के खाते में भारत के 3 बड़े विकेट

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में जोश हेजलवुड पहली ही गेंद से कर बार पाते हुए नजर आए। उन्होंने भारतीय टीम को सबसे पहला झटका शुभमन गिल के रूप में दिया, जो 10 गेंद में सिर्फ 5 रन बनाए। उसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव को 1 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर बाहर का रास्ता दिखा दिया। टीम इंडिया के बल्लेबाजी उसे समय घुटनों पर आ गई, जब हेजलवुड ने इनफॉर्म बल्लेबाज तिलक वर्मा को बिना खाता खोले ही पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। तीनों बल्लेबाज भारत के बड़े मैच विनर हैं, जिन्हें हेजलवुड ने क्रीज पर टिकने तक नहीं दिया।

50 रन के भीतर भारत के 5 बल्लेबाज लौटे पवेलियन

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे T20 इंटरनेशनल में भारतीय बल्लेबाजी पूरी तरह से बिखर गई। सिर्फ 49 रनों के स्कोर पर पांच बल्लेबाजों ने अपना विकेट गंवा दिया। इसके अलावा भारत और ऑस्ट्रेलिया T20 सीरीज का यह तीसरा सबसे लोएस्ट स्कोर है, जब पांच विकेट गिरे हैं। इसी मेलर्बन ग्राउंड पर साल 2008 में 32 रन के स्कोर पर 5 ऑस्ट्रेलियाई पारी में विकेट गिरे थे।

और पढ़ें- India vs Australia, 2nd T20I: आज के मैच का टॉस कौन जीता?

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IND vs SA 3rd ODI Pitch Report: वाइजैग में बल्ले का दिखेरा शोर या गेंदबाज ढाएंगे कहर?
Year Ender 2025: भारत के लिए लकी रहा ये साल, 1-2 नहीं जीती 5 ट्रॉफी