
India vs Australia, 2nd T20I: आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20i सीरीज का दूसरा मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय कप्तान एक बार फिर से टॉस जीतने में सफल नहीं हुए हैं। इस मैच के लिए कंगारू की प्लेइंग 11 में 1 बदलाव हुए हैं, जबकि टीम इंडिया पहले मैच वाली इलेवन के साथ ही उतरी है। पहले टी20i में भारत के बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत की थी।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में बाएं हाथ के विस्फोटक ओपनर अभिषेक शर्मा का बल्ला नहीं चला था। कैनबरा में 14 गेंदों पर 19 रन बनाकर आउट हो गए थे। हालांकि, उनकी शुरुआत अच्छी हुई थी और 3 करारा चौके भी लगाए। लेकिन, ज्यादा देर तक वो नहीं टिक सके। ऐसे में इस दूसरे मैच में उनके ऊपर सभी की नजरें होंगी। अभिषेक पावरप्ले में तेजी से रन बनाने की काबिलियत रखते हैं। ऐसे में उनके बल्ले से टीम इंडिया अच्छी स्टार्ट देखना चाहेगी, ताकि बोर्ड पर मैच विनिंग टोटल लगाया जा सके।
मेलबर्न का मैदान काफी बड़ा है। वहां, आसानी से बल्लेबाजों को छक्के नहीं मिलते हैं। ऐसे में उन्हें ज्यादा भागकर रन बनाने होते हैं। पिछले 21 टी20i मैचों में यहां पहली पारी का औसत स्कोर 145 और दूसरी इनिंग का 125 रहा है। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 52% और दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम को 33% मैच में जीत मिली है। आखिरी बार भारत ने साल 2022 टी20i वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ यहां खेला था। उस मैच में टीम इंडिया ने 71 रन जीत दर्ज की थी। भारतीय टीम ने 186 रन बनाए थे। ऐसे में इस मैच में 170+ टोटल मैच विनिंग बन सकता है।
और पढ़ें- ICC रैंकिंग में भारत का जलवा: एक नहीं पांच भारतीय खिलाड़ी हैं नंबर वन
भारतीय तेज गेंदबाज और अर्शदीप सिंह को दूसरे T20 इंटरनेशनल में भी प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली है। उनकी जगह हर्षित राणा को खिलाया गया है, जो पहले मुकाबले में भी टीम के साथ खेल रहे थे। हर्षित नंबर 8 पर बल्लेबाजी के विकल्प बन जाते हैं, जिसके चलते उन्हें मौका मिल जाता है। वहीं, अर्शदीप भारत के लिए T20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने अब तक 101 विकेट लिए हैं, उसके बावजूद भी उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा जा रहा है। इसे लेकर क्रिकेट के कई एक्सपर्ट्स भी सवाल खड़े कर रहे हैं।
भारत प्लेइंग 11- शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह।
ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग 11- ट्रेविस हेड, मिशेल मार्श (कप्तान), जोश इंगलिश (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मिचेल ओवेन, मैथ्यू शॉट, नाथन एलिस, जेवियर बार्टलेट, मैथ्यू कुहनेमैन और जोश हेजलवुड।
और पढ़ें- IND vs AUS: विमेंस के बाद अब मेंस की बारी, मेलबर्न में कंगारुओं को धूल चटाने को तैयार टीम इंडिया