IND vs AUS: विमेंस के बाद अब मेंस की बारी, मेलबर्न में कंगारुओं को धूल चटाने को तैयार टीम इंडिया

Published : Oct 31, 2025, 09:50 AM IST
India vs Australia 2nd T20I 2025

सार

India vs Australia 2nd T20I 2025: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला T20 मुकाबला भले बारिश की भेंट चढ़ गया, लेकिन दूसरे मुकाबले में कंगारुओं को पछाड़ने के लिए भारतीय टीम पूरी तरह से तैयारी है। ये मैच 31 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।

IND vs AUS T20 Match Live Updates: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 30 अक्टूबर को आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाते हुए 5 विकेट से हराया। अब बारी मेंस क्रिकेट टीम की है, जो इस समय ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। यहां उन्हें 5 मैच की T20 सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलनी हैं। पहला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया और नो रिजल्ट रहा। दूसरा मुकाबला शुक्रवार, 31 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। आइए जानते हैं दोनों टीमों के पॉसिबल प्लेइंग 11, रिकॉर्ड्स और पिच रिपोर्ट...

कब कहां देखें भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया T20 मुकाबला

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया T20 मैच 31 अक्टूबर 2025, शुक्रवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। भारतीय समय अनुसार ये मैच दोपहर 1:45 पर शुरू होगा। मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट नेटवर्क और लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार पर की जाएगी। इसके अलावा एशियानेट न्यूज हिंदी की वेबसाइट पर भी आप मैच से जुड़े ताजा अपडेट और साइड स्टोरी देख सकते हैं।

और पढ़ें- 30+ उम्र के बाद सबसे ज्यादा 100 बनाने वाले विश्व के 5 बल्लेबाज

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भारत के रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया का मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड दुनिया के सबसे बड़े मैदानों में से एक है। यहां पर भारतीय टीम ने अब तक 6 T20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्हें 4 में जीत मिली है, एक मैच में हार का सामना करना पड़ा और एक मैच बेनतीजा भी रहा। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न में 15 T20I खेले हैं, जिसमें उसे 9 में जीत मिली है, 5 में हार और एक मैच बेनतीजा भी रहा है। ऑस्ट्रेलिया की जमीन पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 13 T20 मैच हुए हैं, जिसमें भारत का पलड़ा भारी है, उसने आस्ट्रेलिया को सात बार उसके घर में मात दी। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की टीम चार मैच जीती है, 1 मैच बारिश के चलते रद्द भी हुआ।

क्या है बारिश के आसार?

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला T20 इंटरनेशनल बारिश की वजह से रद्द हो गया था। दूसरे मुकाबले में मेलबर्न में मौसम की बात की जाए तो यहां पर बारिश के 45 फीसदी अनुमान है। इसके अलावा यहां उमस के भी आसार है। मैक्सिमम टेंपरेचर 18 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम टेंपरेचर 13 डिग्री सेल्सियस तक रहने के चांस हैं।

ये भी पढ़ें- ICC रैंकिंग में भारत का जलवा: एक नहीं पांच भारतीय खिलाड़ी हैं नंबर वन

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया T20 पॉसिबल प्लेइंग 11

भारत- शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव/वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह।

ऑस्ट्रेलिया- ट्रेविस हेड, मिशेल मार्श (कप्तान), जोश इंगलिश (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मिचेल ओवेन, जोश फिलिप, नाथन एलिस, जेवियर बार्टलेट, मैथ्यू कुहनेमैन और जोश हेजलवुड। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IND vs SA 3rd ODI: रोहित शर्मा नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से 1 कदम दूर, पीछे हो जाएंगे सचिन तेंदुलकर
IND vs SA 3rd ODI Pitch Report: वाइजैग में बल्ले का दिखेरा शोर या गेंदबाज ढाएंगे कहर?