नम आंखें, चेहरे पर मुस्कान हाथ जोड़कर टीम इंडिया ने सेलिब्रेट की विक्ट्री- देखें वीडियो

Published : Oct 31, 2025, 08:01 AM IST
Indian women cricket team celebration video

सार

Women’s World Cup 2025 India Victory: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए विमेंस वर्ल्ड कप 2025 के सेमी फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीधे फाइनल का टिकट हासिल किया। जीत के बाद भारतीय महिला खिलाड़ियों ने कैसे जीत सेलिब्रेट की, आइए देखें-

India vs Australia Women’s Semi Final: वर्ल्ड कप के हिस्ट्री की सबसे यादगार जीत में से एक देखने को मिली गुरुवार रात को, जब भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया को हराकर आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 फाइनल में जगह बना ली। इस रोमांचक मुकाबले में भारत ने 339 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए 5 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। मैच का सबसे खूबसूरत पल वह था जब अमनजोत कौर ने सोफी मोलिनेक्स की गेंद पर चौका मारकर भारत को जीत दिलाई। इससे पहले जेमिमा रॉड्रिक्स और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शानदार पारी खेली। दीप्ति शर्मा और ऋचा घोष ने भी छोटी लेकिन इफेक्टिव पारी खेलकर भारत को जीत की और अग्रसर किया। आइए आपको दिखाते हैं नम आंखों से कैसे भारतीय टीम ने सभी का अभिवादन किया....

आंखों में आंसू चेहरे पर मुस्कान लिए दिखीं भारतीय महिला टीम

आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 में जैसे ही 49 वें ओवर में अमनजोत कौर ने सोफी मोलिनेक्स की बॉल पर चौका मारा, तो पूरा स्टेडियम खुशी से झूम उठा। खिलाड़ी एक दूसरे को गले मिले और चारों और खुशियों का माहौल छा गया। स्टैंड्स में बैठी कप्तान हरमनप्रीत कौर की आंखों में खुशी के आंसू थे। उनकी सबसे अच्छी दोस्त स्मृति मंधाना ने उन्हें गले लगाया। डगआउट में बाकी खिलाड़ियों ने भी एक दूसरे को गले लगा कर जीत का जश्न मनाया। वहीं, जेमिमा रॉड्रिक्स ने हाथ जोड़कर सभी का धन्यवाद किया और फ्लाइंग किस देकर खेल के प्रति अपने प्यार का इजहार किया।

 

और पढ़ें- सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के लिए काल बनीं भारत की ये 5 सुपरस्टार खिलाड़ी

महिला विश्व कप 2025 के फाइनल में पहुंची टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया ऐतिहासिक रन चेज

जेमिमा रॉड्रिक्स की यादगार पारी

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार प्लेयर जेमिमा रॉड्रिक्स ने इस मैच में 127 रनों की नाबाद पारी के खेली। ये उनके क्रिकेट करियर का अब तक का सबसे बेस्ट स्कोर भी रहा। आखिरी चौका लगने के बाद वो खुशी से मैदान में दौड़ पड़ी और अमनजोत कौर को गले लगाया, उनकी आंखों में खुशी के आंसू थे। हाथ जोड़कर वो सभी का धन्यवाद कर रही थी और फ्लाइंग किस देकर अपने प्यार का इजहार कर रही थी। उन्होंने कहा- यह जीत सिर्फ एक मैच की जीत नहीं थी, बल्कि विश्वास, मेहनत और धैर्य की जीत थी। जेमिमा ने मैच के बाद कहा कि उन्होंने अपने दिल में ईसा मसीह को रखकर खेला। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 338 रन बनाए। जवाब में भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 89, दीप्ति शर्मा ने 24, ऋचा घोष ने 26 और जेमिमा रॉड्रिक्स ने सबसे ज्यादा 127 रनों की पारी खेली।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IND vs SA 3rd ODI: क्विंटन डी कॉक ने जड़ा शतक, तोड़ डाला सनथ जयसूर्या का वर्ल्ड रिकॉर्ड
इस आलीशान बंगले में रहते हैं रवींद्र जडेजा, देखें 5 खूबसूरत तस्वीरें