
INDW vs AUSW, 2nd Semifinal: भारत ने आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2025 के फाइनल में जगह पक्की कर ली है। नवी मुंबई के डी वाय पाटिल स्टेडियम में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से रौंद डाला। भारतीय टीम ने महिला वनडे इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज कर लिया। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 339 रनों का बड़ा टारगेट रखा था, जिसे भारत ने 9 गेंद रहते ही हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया जैसी बड़ी टीम को इस बड़े मैच में हराने में इन 5 खिलाड़ियों का बड़ा रोल रहा है। आइए उनके बारे में जानते हैं...
सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराने के पीछे सबसे बड़ा हाथ जेमिमा रॉड्रिग्स का रहा है। उन्होंने 134 गेंदों पर 14 चौके की मदद से 124 रनों की नाबाद पारी खेलकर भारतीय टीम को जीत दिलाई। वो अंत तक मैदान पर खड़ी रहीं और आने वाले दूसरे बल्लेबाजों के साथ मिलकर अच्छी साझेदारी करके मैच में जान डाल दीं। उन्होंने वनडे करियर का तीसरा शतक भी लगाया। उनके करियर की सबसे बेस्ट इनिंग्स में से एक यह बनी है। हरमनप्रीत कौर के साथ मिलकर 167 रनों की लाजवाब साझेदारी भी की।
इस जीत में कप्तान हरमनप्रीत कौर का बल्ला भी जमकर गरजा। उन्होंने 88 गेंदों में 10 चौके और 2 छक्के की मदद से 89 रनों की पारी खेली। शुरुआती 2 विकेट जल्दी आउट होने के बाद हरमन ने जेमिमा के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया और रन चेज को आसान बना दिया। उनकी इस पारी के चलते भारतीय टीम 339 रनों का पहाड़ चढ़ने में कामयाब हो पाई है। एक समय ऐसा लग रहा था, कि वो शतक लगा सकती हैं, लेकिन बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में वो आउट हो गईं। हालांकि, उनके आउट होने तक टीम इंडिया मैच में वापस आ चुकी थी।
दीप्ति शर्मा भले ही इस मैच में गेंद से ज्यादा महंगी साबित हुईं, लेकिन अंत में एक अच्छी पारी खेलकर सब खत्म कर दिया। हरमनप्रीत कौर के आउट होने के बाद ऐसा लग रहा था, कि मैच फंस सकता है। लेकिन, दीप्ति ने आकर अच्छे शॉट लगाए और जेमिमा के साथ मिलकर 38 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। उन्होंने 17 गेंदों पर 3 चौके की मदद से 24 रन बनाए और रन चेज में टीम इंडिया को बनाए रखा।
और पढ़ें- INDW vs AUSW, 2nd Semifinal: फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को करना होगा ऐतिहासिक रन चेज
दीप्ति शर्मा के आउट होने के बाद ऋचा घोष ने जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली। उनके आउट होने के बाद मोमेंटम को ऋचा ने जाने नहीं दिया और 16 गेंदों पर 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 26 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर भारत के लिए लक्ष्य आसान बना दिया। उन्होंने उस समय पारी खेली, जब आवश्यक रन रेट ऊपर जा रहा था। इसके अलावा जेमिमा रॉड्रिग्स के ऊपर ज्यादा दबाव नहीं आने दिया।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में श्री चरनी भारत की ओर से सबसे सफल गेंदबाज रहीं। उन्होंने 10 ओवर में 49 रन दिए और 2 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। उनके खाते में बेथ मूनी (22 गेंद 24 रन) और अन्नाबेल सदरलैंड (6 गेंद 3 रन) का विकेट गया। उनकी अच्छी गेंदबाजी के चलते बड़े स्कोर की ओर जा रही ऑस्ट्रेलिया 338 रन पर अटल गई। मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों को आउट करके उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को 370-380 के पास जाने से रोक दिया।
और पढ़ें- महिला विश्व कप 2025 के फाइनल में पहुंची टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया ऐतिहासिक रन चेज