
INDW vs SAW Final, Women's WC 2025: महिला वनडे विश्व कप 2025 का फाइनल मुकाबले भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 नवंबर को खेला जाएगा। रविवार को नवी मुंबई के डॉ डी वाय पाटिल क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीम में खिताबी भिड़ंत में आमने-सामने होंगी। एक तरफ जहां पहले सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को हराकर फाइनल का टिकट कटाया, तो वहीं दूसरी ओर भारतीय टीम ने दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक रन चेज करके खिताब के एक कदम करीब पहुंच गई। 52 साल के बाद महिला विश्व कप में नया इतिहास बनने जा रहा है।
महिला वनडे विश्व कप के 52 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब भारत और साउथ अफ्रीका की टीम फाइनल में एक दूसरे के सामने खेलने उतर रही हैं। हालांकि, भारतीय महिला टीम दो बार वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन ट्रॉफी जीतने का सपना उनका पूरा नहीं हुआ था। साल 2005 और 2017 में टीम इंडिया ने फाइनल खेला था। 2005 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 98 रनों से हार का सामना करना पड़ा, जबकि 2017 में इंग्लैंड ने 9 रन से हरा दिया। वहीं, साउथ अफ्रीका पहली बार फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हुई है।
और पढ़ें- नम आंखें, चेहरे पर मुस्कान हाथ जोड़कर टीम इंडिया ने सेलिब्रेट की विक्ट्री- देखें वीडियो
अब साल 2025 में वह मौका आ गया है, जब विश्व क्रिकेट को एक नया चैंपियन टीम मिलने जा रही है। भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका की टीम के पास पहली बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाने का मौका होगा। दोनों में से कोई भी टीम अभी तक खिताब को चूमने में सफल नहीं हुई है। लेकिन, इस बार 1973 में शुरू हुआ वर्ल्ड कप एक नया अध्याय जोड़ने जा रहा है। इस टूर्नामेंट में अभी तक दोनों टीमों का प्रदर्शन कमाल का रहा है। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने विमेंस वनडे इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज किया है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने 5 विकेट से जीत दर्ज कर ली। पहले बल्लेबाजी करती हुई ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 339 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे भारतीय टीम ने 9 गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया। जेमिमा रॉड्रिग्स ने 124 रनों की नाबाद पारी खेली और योद्धा की तरह मैदान पर खड़ी रहकर मुकाबले को भारत की झोली में डाल दिया। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी 89 रनों का योगदान दिया। यह चेज महिला वनडे इतिहास का सबसे बड़ा चेज है। आज तक दुनिया की कोई भी महिला टीम यह कारनामा करने में सफल नहीं हुई है। इससे पहले भारत का सबसे सफल रन चेज 265 रहा था।
और पढ़ें- महिला विश्व कप 2025 के फाइनल में पहुंची टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया ऐतिहासिक रन चेज