
India 125 All Out vs Australia: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां पर वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैच की T20 सीरीज खेल रही है। इस सीरीज का दूसरा मुकाबला शुक्रवार, 31 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और भारतीय टीम को बैटिंग के लिए बुलाया। भारतीय खिलाड़ी अभिषेक शर्मा ने शानदार पारी खेलते हुए अपनी टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा, जबकि दूसरे एंड से लगातार विकेट गिरते गए। हालांकि, 18.3 ओवर में अभिषेक शर्मा एलबीडब्ल्यू आउट हो गए, उन्होंने 68 रनों की शानदार पारी खेली।
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे T20 इंटरनेशनल मुकाबले में भारतीय टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और 18.4 ओवर में केवल 125 रन ही बना पाई। जिसमें शुभमन गिल ने 5 रन, अभिषेक शर्मा ने 68 रन, संजू सैमसन ने 2, कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 1 रन की पारी खेली। वहीं, तिलक वर्मा बिना खाता खोले आउट हो गए। अक्षर पटेल ने 7 रन बनाए। हर्षित राणा ने 35 रन, शिवम दुबे ने 4, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह बिना खाता खोले ही आउट हो गए। इस तरह 4 क्रिकेटर तो बिना खाता खोले आउट हो गए, जबकि 5 प्लेयर 10 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए।
और पढ़ें- मेलबर्न में जोश हेजलवुड ने भारतीय बल्लेबाजी की तोड़ी कमर, बने ऑस्ट्रेलिया के नंबर-1 गेंदबाज
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भले ही भारतीय टीम दूसरे T20 इंटरनेशनल में अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाई, लेकिन अकेले अभिषेक शर्मा ने इस पारी को आखिर तक पहुंचा और 37 बॉल में 8 चौके और 2 छक्के की मदद से 68 रनों की पारी खेली। 18 ओवर तक केवल वो 37 गेंद ही खेल पाए और दूसरे छोर से बल्लेबाज लगातार आउट हो गए। हर्षित राणा ने उनके साथ छोटी बट इफेक्टिव पार्टनरशिप जरूर की, दोनों ने 56 रन की साझेदारी की। लेकिन हर्षित राणा भी 33 बॉलों में 35 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद कोई भी बल्लेबाज 5 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया और भारतीय पारी 125 रनों में ही सिमट गई।
ये भी पढ़ें- 7 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराने वाली इस क्यूट क्रिकेटर को पहचान पाए आप?
ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी की बात करें तो जोश हेजलवुड ने 4 ओवर में 13 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए। जेवियर बार्टलेट ने 4 ओवर में 39 रन दिए, लेकिन 2 विकेट जरूर लिए। नेथन एलिस ने 3.4 ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट चटकाए। वहीं, मार्कस स्टोइनिस ने भी 1 विकेट लिया।