
BCCI Warns ACC Mohsin Naqvi: भारत को एशिया कप 2025 ट्रॉफी नहीं मिलने का विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। इस मामले में अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक बड़ा एक्शन लिया है। मैनेजमेंट ने एशियाई क्रिकेट कंट्रोल (ACC) के अध्यक्ष मोहसिन नक़वी पत्र लिखकर उन्हें चेतावनी दी है। बीसीसीआई ने लेटर में कहा है कि नकवी ने यदि एशिया कप की ट्रॉफी भारतीय टीम को नहीं दी, तो उन्हें उसका नुकसान भरना होगा। आइए इसके बारे में हम आपको विस्तार से जानकारी देते हैं।
इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव देवजीत सैकिया ने कहा है कि, मोहसिन ने यदि ट्रॉफी मामले पर कोई जवाब नहीं दिया, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पॉजिटिव जवाब नहीं मिलने पर स्टेप बाय स्टेप एक्शन लिया जाएगा। ऐसे में अब पाकिस्तान के नकवी के ऊपर एक बड़ी गाज गिरने वाली है। एशिया कप के फाइनल में विजेता टीम भारत को ट्रॉफी देने के बजाय वह अपने होटल में लेकर चले गए थे।
एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत और पाकिस्तान की टीम आमने सामने हुई थी। इस खिताबी भिंडत में सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया ने पाकिस्तान को पांच विकेट से बुरी तरह रौंद डाला था। हालांकि, उसके बाद सूर्या ने मैच प्रेजेंटेशन के समय एसीसी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी के हाथों से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था। उसके बाद नकवी नाराज हो गए, थे और ट्रॉफी को भारतीय टीम को नहीं दिया। उसके बाद माहौल पूरी तरह से गर्म हो गया।
भारतीय टीम को भले ही मोहसिन नक्वी ने एशिया कप 2025 का खिताब देने से मना कर दिया, लेकिन उसके बावजूद भी सूर्यकुमार यादव और उनके खिलाड़ियों ने सेलिब्रेट करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। टीम का सभी खिलाड़ियों ने मिलकर बिना ट्रॉफी के ही अनोखे अंदाज में जश्न मनाया और अपने समर्थकों को प्रसन्न कर दिया। सोशल मीडिया पर पाकिस्तान को लेकर काफी चीजें भी वायरल हुईं। नकवी को लगातार ट्रोल भी किया गया।
एशिया कप 2025 में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को कुल तीन बार हराया था। पहले 14 सितंबर को ग्रुप स्टेज के मुकाबले में बुरी तरह से रौंद दिया, उसके बाद सुपर 4 में 21 सितंबर को हराया। दोनों टीमों का सामना फाइनल में 28 सितंबर को दुबई के मैदान पर हुआ। वहां भी भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया।
और पढ़ें- Asia Cup Trophy: राजीव शुक्ला ने डांट लगाई तो नकवी बोले- मैं कार्टून की तरह खड़ा रहा