
India Women Semifinal Scenario WC 2025: आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2025 में कुल 21 मुकाबले पूरे हो चुके हैं। बीते दिन श्रीलंका ने रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश को हरा दिया और अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। वहीं, बांग्लादेश महिला टीम सेमी की रेस से बाहर हो चुकी है। श्रीलंकाई टीम में जीत दर्ज कर ली और टीम इंडिया को मुसीबत में डाल दिया। हरमनप्रीत कौर की भारतीय टीम पिछले 3 मैच काफी नजदीक पहुंचकर हारी है। हालांकि, अभी भी भारत की किस्मत बंद नहीं हुई है। ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका सेमी में जगह बना चुकी है। ऐसे में भारत, श्रीलंका, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान में टक्कर है।
भारतीय टीम ने अभी तक कुल 5 मुकाबले खेले हैं जिसमें 2 जीत और 3 में हार झेलनी पड़ी है। नेट रनरेट +0.526 है। भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ा दर्द न्यूजीलैंड है, लेकिन उनका नेट रनरेट -0.245 है। वहीं, दोनों टीमों के बीच अगला मैच 23 अक्टूबर को होना है। भारत को यदि सेमीफाइनल में जाना है, तो उन्हें अगले मैच में न्यूजीलैंड को हर हार में हराना ही होगा। इसके अलावा 26 अक्टूबर को इंडिया का सामना बांग्लादेश से होगा, जो करो या मरो वाला होगा।
और पढ़ें- IND vs ENG, Women's World Cup 2025: आज के मैच का टॉस कौन जीता?
अगले दोनों मैच में जीत जरूरी: भारतीय महिला टीम को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए आने वाले दोनों मुकाबले हर हाल में जीतने होंगे। 23 अक्टूबर को न्यूजीलैंड को हराना होगा, उसके बाद 26 अक्टूबर को बांग्लादेश को रौंदा पड़ेगा।
न्यूजीलैंड से हारने के बाद: अगर भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले हार जाती है, उसे अगले मुकाबले में बांग्लादेश को हराना होगा। पहले इंग्लैंड से या उम्मीद करनी होगी कि वह न्यूजीलैंड को हरा दे।
न्यूजीलैंड से जीत और बांग्लादेश से हार: अगला मुकाबला यदि टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत जाती है और बांग्लादेश के खिलाफ हार जाती है। ऐसे में भी मामला खराब हो सकता है। फिर भारत किस्मत के भरोसे हो जाएगा और उसे उम्मीद करनी होगी कि इंग्लैंड महिला टीम न्यूजीलैंड को हरा दे। अंत में जिसका नेट रनरेट बेहतर होगा, वो क्वालीफाई कर जाएगी।
और पढ़ें- SA W vs PAK W, Women's World Cup 2025: आज के मैच का टॉस कौन जीता?