
स्पोर्ट्स डेस्क: अगले महीने 5 अक्टूबर 2023 से आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का धमाकेदार आगाज होने वाला है। इसकी तैयारियां अभी से शुरू हो गई है। इस बीच वनडे वर्ल्ड कप से पहले इसके ऑफिशियल एंथम ‘दिल जश्न बोले’ को रिलीज कर दिया गया है। इसमें बॉलीवुड के धमाकेदार एक्टर रणवीर सिंह नजर आ रहे हैं और इस म्यूजिक वीडियो को बॉलीवुड के फेमस कंपोजर प्रीतम ने क्रिएट किया है। तो अगर अभी तक आपने वनडे वर्ल्ड कप एंथम नहीं सुना तो इस वीडियो को देख लें और यकीन मानिए अगर आप क्रिकेट फैन है, तो आपका दिल भी इसे देखकर जश्न-जश्न हो जाएगा.
ICC ने शेयर किया वनडे वर्ल्ड कप एंथम
आईसीसी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल (X) पर "दिल जश्न बोले" एंथम शेयर किया है। इस वीडियो में वन डे एक्सप्रेस ट्रेन को दिखाया गया है, जिसमें रणवीर सिंह फैंस को एक एपिक ट्रैवल डेस्टिनेशन पर ले जा रहे हैं और ट्रेन में फैंस भी क्रिकेट का मजा ले रहे हैं। इस वीडियो में रणवीर सिंह के अलावा प्रीतम भी नजर आ रहे हैं। बता दें कि इस वर्ल्ड कप एंथम के लिरिक्स श्लोक लाल और सावरी वर्मा ने लिखे हैं। वहीं, सिंगर, प्रीतम नक्श, अजीज, श्रीराम चंद्रा, अमित मिश्रा, जोनिता गांधी, आकाश, चरण हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ आईसीसी वर्ल्ड कप एंथम
सोशल मीडिया पर आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप एंथम तेजी से वायरल हो रहा और कुछ ही घंटे में 4.5 लाख से ज्यादा बार इस वीडियो को देखा जा चुका है और फैंस बेसब्री से उस खास दिन का इंतजार कर रहे हैं, जब भारत 8 अक्टूबर 2023 को वनडे वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत करेगा। इस दौरान वह चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा। वहीं, भारत और पाकिस्तान के बीच धमाकेदार मुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
और पढ़ें- गणपति में इस क्रिकेटर की वाइफ ने ढाया कहर, सफेद लहंगे में लगी अप्सरा