IPL 2024 से पहले गोवा में छुट्टियां मना रहे एमएस धोनी, कूल अंदाज में माही ने दिखाया स्वैग

Published : Feb 12, 2024, 09:05 AM ISTUpdated : Feb 12, 2024, 03:12 PM IST
MS-Dhoni-chills-with-friends-in-Goa

सार

आईपीएल 2024 शुरू होने से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस समय चिल मोड में नजर आ रहे है और अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के साथ गोवा में इंजॉय कर रहे हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क: पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की एक झलक पाने के लिए उनके फैंस बेताब रहते हैं। हालांकि, एमएस धोनी तो सोशल मीडिया पर बहुत कम एक्टिव रहते हैं और अपनी तस्वीर बहुत रेयर शेयर करते हैं। लेकिन उनकी वाइफ साक्षी धोनी सोशल मीडिया क्वीन है और अक्सर अपनी लाइफ से जुड़ी तस्वीरें शेयर करती रहती है। इस बीच हाल ही में उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर कुछ तस्वीरें शेयर की, जिसमें वह अपने फ्रेंड्स और एमएस धोनी के साथ गोवा में छुट्टियां मानती नजर आ रही हैं। माही और साक्षी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

कूल अंदाज में नजर आए एमएस धोनी

साक्षी धोनी ने अपनी जो तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है, उसमें वह पिंक कलर की फ्लोरल प्रिंट गाउन पहने नजर आ रही है और बड़े से सनग्लासेस लगाए हैं। इसके अलावा एमएस धोनी की बात करें तो उन्होंने व्हाइट कलर की शर्ट पहनी है, जिसमें रेड और ग्रीन स्ट्राइप्स कॉलर और स्लीव्स पर दी हुई हैं। इसके साथ उन्होंने ब्लैक पैंट कैरी किया है और सनग्लासेस लगाकर माही अपने लॉन्ग हेयर लुक में काफी स्टनिंग लग रहे हैं। इंस्टा स्टोरी पर साक्षी ने कई सारी तस्वीरें शेयर की है, जिसमें एमएस धोनी अपने फ्रेंड्स के साथ चिल करते नजर आ रहे हैं।

जल्द आईपीएल में नजर आएंगे धोनी

एमएस धोनी के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने 15 अगस्त 2020 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था। हालांकि, इंडियन प्रीमियर लीग में वह चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करते नजर आ रहे हैं। पिछले साल उनकी कप्तानी में सीएसके ने अपनी पांचवी ट्रॉफी जीती थी। इसके बाद कहा जा रहा था कि एमएस धोनी आईपीएल से भी संन्यास का ऐलान कर देंगे, लेकिन उन्होंने इसे चैलेंज के रूप में एक्सेप्ट किया और कहा कि अगर मैं फिट होकर दोबारा मैदान पर खेलने आता हूं तो इससे बड़ी बात कुछ नहीं होगी। इसके बाद एमएस धोनी घुटने की सर्जरी करवाकर दोबारा फील्ड पर लौटे और आईपीएल में वापसी की तैयारी कर रहे हैं।

और पढे़ं- अंडर-19 विश्वकप 2024 में चमका ये सितारा, रवींद्र जडेजा से हो रही तुलना

PREV

Recommended Stories

IPL हो या टेस्ट, 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन हैं?
IND vs SA, T20I: हार्दिक-शुभमन की वापसी तय, साउथ अफ्रीका के खिलाफ कैसी होगी भारत की प्लेइंग 11