IPL प्रेमियों ने गूगल इंडिया पर सबसे अधिक सर्च किया 'बेंगलुरू का मौसम', जानिए वजह

शनिवार को बेंगलुरू का मौसम और इस संबंधी सवाल को गूगल सर्च में टॉप पर सर्च किया गया। 'बेंगलुरू का मौसम' गूगल इंडिया पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाला कीवर्ड था।

 

IPL 2024 RCB Vs CSK: आईपीएल 2024 का मैच रॉयल चैलेजर्स बेंगलुरू और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हो रहा है। इस बहुप्रतिक्षित मैच को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया था। बेंगलुरू में मैच के दौरान भारी बारिश की आशंका को देखते हुए फैन्स काफी परेशान थे। आलम यह कि शनिवार को बेंगलुरू का मौसम और इस संबंधी सवाल को गूगल सर्च में टॉप पर सर्च किया गया। 'बेंगलुरू का मौसम' गूगल इंडिया पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाला कीवर्ड था।

दरअसल, बारिश अगर शनिवार को हो गई रहती और आईपीएल मैच रद्द हुआ रहता तो बेंगलुरू को बड़ा नुकसान हो सकता था। इसलिए क्रिकेट प्रेमी अपनी अपनी टीमों को प्लेऑफ में जगह का अनुमान लगाने के लिए लगातार मौसम पर नजर बनाए हुए थे।

Latest Videos

क्या था मौसम विभाग का अनुमान?

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मौसम केंद्र बेंगलुरु के मुताबिक 18 मई को बेंगलुरु में बारिश की संभावना 61 फीसदी थी जबकि तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ था।

अगर बारिश हो गई होती तो क्या होता?

आरसीबी बस यही दुआ कर सकती थी कि बारिश मैच में बाधा न डाले। अन्यथा सीएसके प्लेऑफ़ के लिए क्वालीफाई कर जाती और आरसीबी बाहर हो जाती। लेकिन ऐसा हुआ नहीं।

आरसीबी को प्लेऑफ में एंट्री

आईपीएल 2024 का 68वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हुआ। इस रोमांचक मुकाबला में रॉयल चैलेंजर्स ने चेन्नई को 27 रनों से मात दे दी। इस जीत के साथ ही आरसीबी को प्लेऑफ में एंट्री मिल गई। अगर बारिश की वजह से मैच रद्द हुआ रहता तो चेन्नई को प्लेआफ में एंट्री मिल गई होती। बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए इस मैच में आरसीबी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में पांच विकेट के नुकसानपर 218 रन बनाया। चेन्नई ने 20 ओवर्स में 7 विकेट गंवाकर 191 रन बनाया। चेन्नई मैच 27 रनों से हार गई। पढ़िए पूरी खबर…

Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit