सार

इस जीत के साथ ही आरसीबी को प्लेऑफ में एंट्री मिल गई। अगर बारिश की वजह से मैच रद्द हुआ रहता तो चेन्नई को प्लेआफ में एंट्री मिल गई होती।

 

IPL 2024 RCB Vs CSK: आईपीएल 2024 का 68वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हुआ। इस रोमांचक मुकाबला में रॉयल चैलेंजर्स ने चेन्नई को 27 रनों से मात दे दी। इस जीत के साथ ही आरसीबी को प्लेऑफ में एंट्री मिल गई। अगर बारिश की वजह से मैच रद्द हुआ रहता तो चेन्नई को प्लेआफ में एंट्री मिल गई होती।

बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए इस मैच में आरसीबी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में पांच विकेट के नुकसानपर 218 रन बनाया। सलामी जोड़ी ने बेहतरीन शुरूआत की। सलामी बल्लेबाज विराट कोहली ने 47 रन बनाया तो कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 54 रनों की शानदार पारी खेली। विराट ने 47 रन 29 गेंदों में चार सिक्सर और तीन चौक्कों की मदद से बनाई तो डु प्लेसिस ने 39 गेंदें खेली और तीन-तीन सिक्सर व चौक्के जड़े। रजत पाटीदार ने भी 23 गेंदों में शानदार 41 रन बनाए जिसमें चार सिक्सर और दो चौक्के भी थे। कैमरुन ग्रीन 17 गेंद खेलकर 38 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने तीन चौक्के और तीन सिक्सर लगाया। दिनेश कार्तिक ने 14 रन तो ग्लेन मैक्सवेल ने 16 रन बनाया। शार्दूल ठाकुर को दो विकेट मिले तो तुषार देशपांडे और मिचैल सैंटनर को एक-एक विकेट हासिल हुए।

चेन्नई लड़खड़ाते और संभलते रहीं

लक्ष्य को हासिल करने के लिए उतरी चेन्नई की सलामी जोड़ी पहली ही गेंद पर टूट गई। कप्तान ऋतुराजर गायकवाड़ को ग्लेन मैक्सवेल ने पहली गेंद पर यश दयाल के हाथों कैच आउट कर दिया। उनकी जगह पर आए डेरिल मिचैल भी ज्यादा देर तक नहीं ठहरे और चार रन पर यश दयाल की गेंद पर आउट हो गए। तीसरा विकेट अजिंक्य रहाणे का गिरा। रहाणे 33 रन बनाए। चौथे विकेट के रूप में सलामी बल्लेबाज रचिन रवींद्र आउट हुए। रचिन रवींद्र ने 61 रनों की शानदार पारी खेली। वह 37 गेंदों का सामना किए और तीन सिक्सर और पांच चौक्के जड़े। शिवम दुबे 7 रन ही बना सके। मिचैल सैंटनर 3 रन पर आउट हुए। रविंद्र जडेजा और एमएस धोनी ने जीत दिलाने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे। रविंद्र जडेजा ने 22 गेंदों में नाबाद 42 रन बनाया। धोनी ने 13 गेंद खेले और 25 रन बनाया। आखिरी ओवर में जीत के लिए 35 रनों की आवश्यकता थी लेकिन केवल सात रन ही बन सका। सात रनों में धोनी का सिक्सर भी शामिल रहा। चेन्नई ने 20 ओवर्स में 7 विकेट गंवाकर 191 रन बनाया। चेन्नई मैच 27 रनों से हार गई। जबकि क्वालिफाई करने के लिए आखिरी ओवर में कम से कम 17 रनों की दरकार थी लेकिन वह भी नहीं बना सकी। यश दयाल ने दो विकेट लिए तो ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, लॉगी फर्गुसन, कैमरुन ग्रीन ने एक-एक विकेट लिए।

यह भी पढ़ें:

IPL प्रेमियों ने गूगल इंडिया पर सबसे अधिक सर्च किया 'बेंगलुरू का मौसम', जानिए वजह