अहमदाबाद टेस्ट में क्या घास करेगी बड़ा कमाल? जानें चौथे टेस्ट मैच में कैसे तय होगा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का दावेदार

Published : Mar 08, 2023, 03:11 PM IST
team india

सार

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 का चौथा और अंतिम टेस्ट मैच अहमदाबाद में 9 मार्च से शुरू होगा। यह टेस्ट मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बेहद महत्वपूर्ण है। भारत मैच जीतता है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में पहुंच सकता है। 

Border-Gavaskar Trophy 2023. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच अहमदाबाद में 9 मार्च से शुरू होगा और इसके लिए जिस तरह की पिच तैयार की गई है, वह चौंकाने वाला है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 का यह सबसे महत्वपूर्ण मुकाबला है क्योंकि दोनों टीमों के लिए यह करो या मरो का मुकाबला होगा। एक्सपर्ट्स की मानें तो अहमदाबाद की पिच अभी तक खेले गए तीनों टेस्ट मैच से काफी अलग होने वाला है।

कैसी पिच तैयार की जा रही है

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चौथे टेस्ट मैच के लिए जो पिच बनाई गई है, उस पर काफी घास छोड़ी गई है। यह पहले खेले गए तीनों पिचों से बिलकुल अलग और ठोस है। पिच पर हल्की घास है और इसे ठोस बनाया जा रहा है। एक्सपर्ट्स की मानें तो इस पिच पर तीसरे दिन के बाद से ही गेंद टर्न लेना शुरू करेगी। यानि बल्लेबाजों और तेज गेंदबाजों दोनों के लिए यह बेहतरीन पिच होगी। गेंद बल्ले पर अच्छी तरह आएगी और बैट्समैन बड़ा स्कोर खड़ा कर सकते हैं। वहीं लाइन लेंथ सही रखने वाले गेंदबाजों को भी भरपूर मदद मिलेगी।

भारत के लिए कितना महत्वपूर्ण टेस्ट

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को चौथा टेस्ट मैच हर हाल में जीतना होगा। तभी यह टीम डब्ल्यूटीसी के फाइनल में खेलेगी। भारत ने सीरीज में अभी तक कुल 2 टेस्ट मैच जीते हैं जबकि तीसरे टेस्ट मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा है। टीम इंडिया की तरफ से अभी तक बेहतरीन ओपनिंग पार्टनरशिप नहीं हो पाई है और यह समस्या चौथे टेस्ट में रहती है तो टीम के लिए परेशानी होगी। वहीं मिडिल ऑर्डर को भी अच्छी बैटिंग करनी होगी।

ऑस्ट्रेलिया के लिए सीरीज बराबर करने का मौका

ऑस्ट्रेलिया की टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पहले दोनों मुकाबले हार सीरीज में पिछड़ गई थी लेकिन तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की। अब कंगारू टीम के सामने सीरीज बराबरी करने का पूरा चांस है क्योंकि यह मैच भारत हार जाता है तो दोनों टीमें 2-2 से बराबरी पर हो जाएंगी। ऑस्ट्रेलिया की टीम में कई बेहतरीन खिलाड़ी हैं, जो भारत के खिलाफ हर हाल में लास्ट टेस्ट मैच जीतना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें

महिला प्रीमियर लीग 2023 में सबसे ज्यादा छक्के किसके बल्ले से निकलेंग? इन खिलाड़ियों पर रहेगी फैंस की नजर

 

 

PREV

Recommended Stories

IPL Auction 2026: कैमरून ग्रीन-पथीराना पर पैसों की बरसात, जानें किस टीम ने किसे खरीदा?
IND vs SA: इकाना स्टेडियम में भारत का दबदबा, रिकॉर्ड देख डरेंगे अफ्रीकी