
Buchi Babu Tournament 2025: तमिलनाडु में इस समय चल रहे बुची बाबू टूर्नामेंट में पंजाब के ऑलराउंडर रमनदीप सिंह ने हैदराबाद के खिलाफ शानदार पारी खेल कर सबको हैरान कर दिया। उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ इस मुकाबले में 111 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 8 छक्के शामिल है। आइए आपको बताते हैं पंजाब के इस धुआंधार प्लेयर के बारे में और इस मैच में कैसे उन्होंने अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा।
बुची बाबू टूर्नामेंट में पंजाब की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज जसकरण सिंह तीसरी गेंद पर ही आउट हो गए। इसके बाद प्रभसिमरन सिंह और अंडर-19 वर्ल्ड कप के प्लेयर उदय सहारन ने 103 रनों की पार्टनरशिप की। जिसमें प्रभसिमरन ने 69 रन बनाए। वहीं, उन्हें उदय सहारन ने 113 रन की शतकीय पारी खेली। जब पंजाब का स्कोर 168 पर 4 विकेट था, तब रमनदीप क्रीज पर आए और उन्होंने तेजतर्रार बल्लेबाजी करते हुए 101 गेंद पर 111 रन बनाएं। उनकी इस शतकीय पारी के चलते पंजाब मजबूत स्थिति में पहुंचा। रमनदीप सिंह का यह शतक उनके करियर का एक अहम मोड़ साबित हो सकता है। वह पहले से ही आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं।
और पढे़ं- एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, जानें 15 खिलाड़ियों में कौन-कौन शामिल?
रमनदीप सिंह भारतीय टीम के उभरते हुए सितारे हैं, जिन्होंने अब तक 5 फर्स्ट क्लास मैच की 9 पारियों में 183 रन बनाए हैं। इसमें उनका बेस्ट स्कोर 69 रन नाबाद है। वह नवंबर 2024 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ इंटरनेशनल डेब्यू कर चुके हैं। उन्होंने 77 टी20 मैच में 687 रन बनाए हैं। रमनदीप आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए भी खेल चुके हैं। 31 मैच में उन्होंने 271 रन और 6 विकेट चटकाए है।
ये भी पढे़ं- क्या वापसी करेंगे विराट? लॉर्ड्स मैदान पर कोहली की जमकर प्रैक्टिस, फोटो वायरल
बुची बाबू टूर्नामेंट भले ही फर्स्ट क्लास क्रिकेटर में नहीं आता, लेकिन इसमें पूरे देश के कई बेहतरीन खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं। ये टूर्नामेंट तमिलनाडु में हो रहा है, इसमें भारत की 16 टीम में हिस्सा ले रही हैं।