Asia Cup 2025 Indian Team: एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। इस स्क्वाड में सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया गया है। वहीं, 15 सदस्यीय टीम में कौन से खिलाड़ी शामिल है, आइए जानते हैं...
Team India Players List Asia Cup 2025: अजीत आगरकर की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट सिलेक्शन कमिटी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और आगामी एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया। इस सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव को कप्तानी सौंप गई है, जो टी20 फॉर्मेट में भारत की कप्तानी करते नजर आएंगे। इसके अलावा टीम में शुभमन गिलअभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या को शामिल किया गया है। 15 सदस्यीय भारतीय टीम में सीनियर प्लेयर के साथ युवा खिलाड़ियों को भी जगह दी गई है। आइए जानते हैं कौन से खिलाड़ी टीम में शामिल किए गए हैं...
किन खिलाड़ियों को मिली एशिया कप 2025 में जगह
एशिया कप 2025 के लिए सूर्यकुमार यादव को टी20 की कप्तानी सौंप गई है। वहीं, टॉप ऑर्डर बल्लेबाज के रूप में तिलक वर्मा और अभिषेक शर्मा नजर आ सकते हैं। इसके अलावा संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा भी टीम में ओपनिंग करते हुए दिख सकते हैं। शुभमन गिल को भी टीम में शामिल किया गया है, उन्होंने वाइफ कैप्टन बनाया गया है। ऐसे में देखना ये होगा कि वो सलामी बल्लेबाजी करते हैं या तीसरे नंबर पर बैटिंग करते नजर आते हैं। चौथे नंबर पर कप्तान सूर्यकुमार यादव बैटिंग करने के लिए आ सकते हैं। विकेटकीपर और बल्लेबाज के रूप में संजू सैमसन और जितेश शर्मा को स्क्वाड में जगह मिली है। तेज गेंदबाजी का जिम्मा जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह के हाथों में रहेगा। वहीं, तेज गेंदबाज हर्षित राणा को भी टीम में शामिल किया गया है। ऑलराउंडर के रूप में हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे और अक्षर पटेल को टीम में मौका मिला है।
ये भी पढे़ं- Asia Cup 2025 Pakistan Squad: बगैर बाबर और रिजवान उतरेगी पाकिस्तान टीम, जानें किसे मिली जगह
यशस्वी, अय्यर और सुंदर को नहीं मिली जगह
दूसरी तरफ एशिया कप 2025 के लिए श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल, रवि बिश्नोई और वॉशिंगटन सुंदर को जगह नहीं मिली है, जबकि उनके नाम पर काफी समय से कयास लगाए जा रहे थे कि ये टीम में वापसी कर सकते हैं।
एशिया कप 2025 भारतीय स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभम गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, जसप्रित बुमराह, वरुण चक्रवती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, हर्षित राणा, रिंकू सिंह और अर्शदीप सिंह।
और पढे़ं- क्या वापसी करेंगे विराट? लॉर्ड्स मैदान पर कोहली की जमकर प्रैक्टिस, फोटो वायरल
एशिया कप में भारत का इतिहास
एशिया कप की शुरुआत साल 1984 में हुई थी। अब तक इसके 16 सीजन हो चुके हैं। भारत ने आखिरी बार साल 2023 में श्रीलंका को हराकर एशिया कप का खिताब अपने नाम किया था। भारत 16 में से 8 बार एशिया कप का टाइटल अपने नाम कर चुका है। भारत ने सबसे पहले 1988 में फिर 1990, 1995, 2010, 2016 और 2018 में भी ये खिताब अपने नाम किया था। भारत के अलावा पाकिस्तान दो बार एशिया कप का टाइटल अपने नाम कर चुका है।
