Ambati Rayudu Statement: पूर्व भारतीय क्रिकेटर अंबाती रायडू ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में सूर्यकुमार यादव के कैच पर चौंकाने वाला दावा किया है कि कैसे पहले बाउंड्री को खिसकाया गया था।

T20 World Cup 2024 Final Catch: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में सूर्यकुमार यादव का वो बाउंड्री का कैच तो आपको याद होगा, जब उन्होंने साउथ अफ्रीका के प्लेयर डेविड मिलर को आउट करने के लिए बाउंड्री के बिल्कुल पास जाकर कैच लिया था। ये कैच मैच का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ और भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी अपने नाम की। इस जीत के एक साल से भी ज्यादा समय बाद भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज अंबाती रायडू ने चौंकाने वाला खुलासा किया। वो उस समय कमेंट्री पैनल का हिस्सा थे और उन्होंने बताया कि कैच लेने से पहले असल में क्या हुआ था।

सूर्यकुमार यादव के कैच पर क्या बोले अंबाती रायडू

हाल ही में एक पॉडकास्ट के दौरान एक्स इंडियन क्रिकेटर अंबाती रायडू ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सूर्यकुमार यादव के कैच को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि वहां वर्ल्ड फीड कमेंटेटर थे। ब्रेक के दौरान आमतौर पर वो वहां एक कुर्सी और स्क्रीन लगा देते हैं, ताकि ब्रॉडकास्टर को ये देखने में मदद मिल सके कि क्या हो रहा है, इसलिए उन्होंने भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी20 वर्ल्ड कप फाइनल मैच के दौरान ब्रेक में रस्सी को थोड़ा पीछे धकेला। लेकिन उसे वैसे ही छोड़ दिया। इस तरह हमारे लिए बाउंड्री थोड़ी बड़ी हो गई। कॉमेंटेटर इसे ऊपर से देख सकते थे। उन्होंने ये भी कहा कि ये भगवान की ही कोई योजना थी।

Scroll to load tweet…

और पढ़ें- कब-कहां-कितने बजे होगा एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान?

क्या छक्का था सूर्यकुमार यादव का कैच

जब अंबाती रायडू से पूछा गया कि सूर्यकुमार यादव ने जो कैच पकड़ा क्या वह छक्का था? तो उन्होंने कहा मुझे नहीं पता यह छक्का था या नहीं। अगर रस्सी अपनी सामान्य स्थिति में होती तो शायद सूर्या अंदर से दौड़कर कैच पकड़ लेते। बता दें कि सूर्यकुमार यादव के कैच को लेकर कुछ क्रिकेटरों ने सवाल उठाए थे, जिस पर रायडू ने कहा ये एक क्लीन कैच था। उन्होंने कहा आखिरकार भगवान हमारे साथ थे, इसलिए वह कैच पकड़ा गया और हमने टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी अपने नाम की। बता दें कि जब फाइनल में डेविड मिलर 21 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे, तो हार्दिक पांड्या की बॉल पर सूर्यकुमार यादव ने उनका कैच पकड़ कर उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया था।

ये भी पढ़ें- कभी अपने ईगो के कारण वर्ल्डकप से बाहर हो गया था ये खिलाड़ी

ऐसा था भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी20 फाइनल

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच हुए टी20 वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले की बात की जाए, तो भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए। जिसमें विराट कोहली ने 76 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा अक्षर पटेल ने उनके साथ पार्टनरशिप करके 47 रन बनाए थे। वहीं, शिवम दुबे ने भी 27 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी। दूसरी तरफ बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए और भारत ने सात रन से यह मैच अपने नाम कर लिया।