Suryakumar Yadav Fitness Test: एशिया कप 2025 से पहले भारतीय टीम के कप्तान दावेदार सूर्यकुमार यादव का फिटनेस टेस्ट हुआ, इसमें वो पास हुए या फेल आइए जानते हैं...

Asia Cup 2025 Captain: 9 सितंबर से यूएई में एशिया कप 2025 का आगाज होने वाला है। इसके लिए बीसीसीआई 19 अगस्त तक अपने स्क्वाड का ऐलान कर देगी। इस बीच भारतीय टीम के कप्तान दावेदार सूर्यकुमार यादव का फिटनेस टेस्ट हुआ। जिसे उन्होंने पास कर लिया है। बता दें कि कुछ समय पहले ही सूर्यकुमार यादव का हर्निया को ऑपरेशन हुआ था, जिसकी वजह से वो पिछले कुछ समय से क्रिकेट पिच से दूर है। लेकिन अब वो एशिया कप में दमदार वापसी के लिए तैयार हो गए हैं।

बेंगलुरु में हुआ सूर्यकुमार यादव का फिटनेस टेस्ट (Suryakumar Yadav Fitness Update)

रिपोर्ट्स के अनुसार, हर्निया के ऑपरेशन के बाद सूर्यकुमार यादव रिहैबिलिटेशन में थे। बेंगलुरु में बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में उनका फिटनेस टेस्ट हुआ। जिसका रिजल्ट आया और सूर्यकुमार यादव ने इसे पास करते हुए अपनी फिटनेस साबित की। अब कहा जा रहा है कि सूर्यकुमार यादव की फिटनेस को देखते हुए उन्हें एशिया कप 2025 की कप्तानी सौंपी जा सकती है।

और पढ़ें- एशिया कप 2025 में कुछ ऐसा हो सकता है भारत का 15 मेंबर्स स्क्वॉड, 3 बड़े मैच विनर का खेलना मुश्किल!

पहली बार एशिया कप में कप्तानी करेंगे सूर्या (Suryakumar Yadav Asia Cup news)

बता दें कि सूर्यकुमार यादव को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद भारतीय टी20 टीम का कप्तान बनाया गया था। वह पहली बार एशिया कप की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। जिसकी शुरुआत 9 सितंबर को यूएई में होगी। वहीं, इसका समापन 28 सितंबर को होगा। इसमें भारत के अलावा पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, यूएई, ओमान, और हांगकांग जैसी टीमें शामिल होंगी।

ये भी पढे़ं- Asia Cup 2025: भारत-पाकिस्तान में असली चैंपियन कौन? जानें एशिया कप का अब तक का रिकॉर्ड

किसे मिलेगा भारतीय टीम में मौका (BCCI India squad 2025)

बीसीसीआई सिलेक्शन कमेटी के हेड अजीत अगरकर की अध्यक्षता में 19 अगस्त, मंगलवार को भारतीय टीम का ऐलान किया जाएगा। सूर्यकुमार यादव को लेकर जहां स्थिति साफ हुई है, तो वहीं टेस्ट टीम के कप्तान शुभ्मन गिल और यशस्वी जायसवाल को लेकर स्थिति साफ नहीं है। ऐसे में देखना होगा कि किसे टीम में जगह मिलती है। दूसरी तरफ संजू सैमसन भारत के लिए टी20 सलामी बल्लेबाज के रूप में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, इसलिए उन्हें टीम में शामिल किया जा सकता है। वहीं, श्रेयस अय्यर भी टी20 में वापसी कर सकते हैं।