'वाइपर से सुखा रहे मैदान...,' पाकिस्तान ने पूरे विश्व में कटवाई अपनी नाक, स्टेडियम की व्यवस्था देख थू-थू कर रही दुनिया

Published : Mar 03, 2025, 10:39 AM IST
pcb

सार

PCB: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भले ही आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी कर ली। लेकिन मैदान पर उनकी कमियां ने पूरे विश्व उजागर हो गईं। क्रिकेट जगत में पीसीबी की थू-थू हो रही है। 

Sports Desk: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड PCB के हाथों में दी गई। पाक ने इस बड़े टूर्नामेंट को लेकर कई बड़े-बड़े दावे कर रहा था। शुरूआत में तो ऐसा लग रहा था, जैसे कि किसी तरह की कोई समस्या मैच के दौरान उत्पन्न नहीं होगी। लेकिन, बारिश ने किए-कराए पर पानी फेर दिया और बोर्ड की कमियां पूरी दुनिया के सामने उजागर कर दी। 19 फरवरी को यह इवेंट शुरू हुआ और पहले के कुछ 2-4 दिन ज्यादा असर नहीं हुआ। लेकिन उसके बाद बरसात आई और 3 मुकाबले को अपना शिकार बना लिया, जिसमें एक अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच बड़ा मैच था। आईए उसपर एक नजर डालते हैं।

दरअसल, अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल की लड़ाई रावलपिंडी क्रिकेट मैदान में होने वाली थी। पहला इनिंग में अफगानी बल्लेबाजों ने 50 ओवर बैटिंग की। लेकिन, दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया और केवल 1 घंटे का खेल चलने के बाद जोरदार बारिश आ गई और मैच को रोक दिया गया। उसके बाद स्टेडियम मैनेजमेंट द्वारा तमाम कोशिशें की गई, फिर भी कुछ हल नहीं निकाला जा सका। जिसके चलते इस मैच को अंत में रद्द कर दिया गया और उसके बाद पाकिस्तान की थू-थू होने लगी।

रावलपिंडी क्रिकेट मैदान में पानी ने खोली पीसीबी की पोल

रावलपिंडी में मैदान को सुखाने के लिए ऐसी-ऐसी चीजों का इस्तेमाल किया गया, जिसे देख आपको भी हंसी आ जाएगी। कोई बाईपर लेकर पानी निकालने की कोशिश कर रहा है, तो कुछ लोग पोछा लगाते हुए नजर आए। काफी समय तक मैदान से पानी को सुखाने की कोशिश की गई, लेकिन उसमें कोई सफलता नहीं मिली। वहां मौजूद कुछ अफगानी खिलाड़ी भी पानी में खेलते हुए नजर आए। एक खिलाड़ी तो फिसलकर गिर भी गया।

'न्यूजीलैंड को हरा दिया, नहीं हराना था...,' सेमीफाइनल में भारत-ऑस्ट्रेलिया की टक्कर से पहले सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़

पोछा लगाने वाले वाइपर से मैदान पर पानी सुखाने का प्रयास

अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच रद्द होने के बाद मैदान का वीडियो सोशल मीडिया पर आज की तरफ फैलना शुरू हो गया। उसे मुकाबले को खत्म हुए समय बीत गए हैं, लेकिन उसका वीडियो आज भी काफी वायरल हो रहा है। आमतौर पर वाइपर को लोग घर में पोछा लगाने के लिए इस्तेमाल करते हैं, लेकिन स्टेडियम में मौजूद कर्मचारियों ने इस पानी सुखाने के लिए मैदान पर ही उतार दिया। फैंस लगातार पीसीबी को ट्रोल कर रहे हैं। इतने बड़े टूर्नामेंट में ऐसी साधारण व्यवस्था पर लोग सवाल उठने शुरू कर दिए हैं। कुछ फैंस खराब ड्रेनेज सिस्टम और आधुनिक उपकरण का इस्तेमाल नहीं करने पर भी भड़के हैं। अब ऐसे में सवाल यह उठता है, कि क्या पाकिस्तान को आने वाले समय में आईसीसी इवेंट करने की इजाजत मिल पाएगी?

पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से होगी भारत की टक्कर, एक क्लिक में जानें मैच से जुड़े सभी अपडेट्स

PREV

Recommended Stories

12 रन में आउट Surya! क्या ये फॉर्म टीम इंडिया को T20 WC 2026 में पड़ेगी महंगी?
3 क्रिकेटरों ने कोच को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया, सिर पर लगी गंभीर चोट-टूटा कंधा