IND vs NZ मैच में रोहित-रितिका के बेटे संग खेलती दिखीं अनुष्का शर्मा- वायरल हुआ वीडियो

सार

Anushka Sharma viral video: भारत-न्यूजीलैंड मैच के दौरान अनुष्का शर्मा, रोहित-रितिका के बेटे संग खेलती दिखीं। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, फैंस हुए दीवाने।

Anushka Sharma Playing With Rohit-Ritika son: रविवार, 2 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand match) के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। इस मैच में भारत ने 44 रनों से शानदार जीत दर्ज की। मैच के दौरान कप्तान रोहित शर्मा की वाइफ रितिका सजदेह अपने न्यूबॉर्न बेबी को लेकर भी पहुंची, जिसे खिलाने के लिए विराट कोहली की वाइफ और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भी दौड़ी-दौड़ी पहुंच गई और रोहित रितिका के बेटे अहान के साथ खेलती हुई नजर आईं। सोशल मीडिया पर उनका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, तो चलिए आपको भी दिखाते हैं रोहित के बेटे संग अनुष्का की मस्ती।

रोहित-रितिका के बेटे को दुलार करतीं अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma playing with Rohit Sharma's son)

Latest Videos

 

इंस्टाग्राम पर justabtvirat नाम से बने पेज पर भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच के दौरान का एक वीडियो शेयर किया गया है। यह वीडियो स्टैंड्स का है, जहां पर व्हाइट कलर की शर्ट और शॉर्ट्स पहने रितिका सजदेह अपने छोटे से बेटे अहान को गोद में ली हुई नजर आ रही हैं और दूसरी तरफ अनुष्का शर्मा अहान को खिलाती हुई दिख रही हैं। उन्होंने ब्लू और व्हाइट कलर की स्ट्राइप्स शर्ट कैरी की हैं। सोशल मीडिया पर अनुष्का का यह क्यूट सा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और हजारों लोग इसे लाइक कर चुके हैं।

 

 

3 महीने का हुआ रोहित-रितिका का बेटा (Rohit-Ritika's son turns 3 months old)

बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम में कप्तान रोहित शर्मा और उनकी वाइफ रितिका सचदेह ने 15 नवंबर 2024 को एक बेटे को जन्म दिया था। इससे पहले 2018 में उनकी बेटी समायरा का भी जन्म हुआ था। पहली बार रितिका अपने बेटे को मैच के दौरान लेकर पहुंची और उनसे मिलने के लिए अनुष्का भी दौड़ी दौड़ी आ गईं।

भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच का हाल (India vs New Zealand match)

भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम में 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 249 रन बनाएं। कप्तान रोहित शर्मा 15 और विराट कोहली 11 रन बनाकर पवेलियन पहुंच गए, लेकिन श्रेयस अय्यर ने 79 रनों की पारी के खेली। इसके अलावा अक्षर पटेल ने 42 और हार्दिक पांड्या ने 45 रन टीम के लिए बनाएं। दूसरी तरफ भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और न्यूजीलैंड को 45.3 ओवर में 205 रन पर ही ऑल आउट कर दिया। इसमें सबसे ज्यादा पांच विकेट वरुण चक्रवर्ती ने चटकाएं।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'संभल, ज्ञानवापी, मथुरा की मस्जिदें...' Waqf Act पर फिर बरसे Asaduddin Owaisi , BJP पर साधा निशाना
'ममता बनर्जी उक्सा रहीं…' West Bengal CM Mamata Banerjee पर BJP नेता Shazia Ilmi का निशाना