Asia Cup और World Cup को लेकर डिजनी+ हॉटस्टार का बोनांजा ऑफर, दर्शकों को फ्री में स्ट्रीम होंगे मैच और विज्ञापन देने वालों को मिलेगा फायदा

Published : Aug 02, 2023, 10:31 AM ISTUpdated : Aug 25, 2023, 11:24 AM IST
Disney-Plus-hotstar-flexible-advertising-packages

सार

डिजनी + हॉटस्टार एशिया कप और आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए अपने फ्लेक्सिबल और अट्रैक्टिव एडवरटाइजिंग पैकेज देने की तैयारी कर रहा है। अनुमान है कि इस बार इन दोनों सीरीज को देखने वाले 800 मिलियन से अधिक टीवी और डिजिटल दर्शक हो सकते हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क: 30 अगस्त से एशिया कप 2023 का आगाज होने वाला है। उसके बाद 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप का आयोजन होगा। ऐसे में क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह 3 महीने फुल ऑन एंटरटेनमेंट वाले होने वाले हैं। दूसरी ओर मैचों का टेलीकास्ट ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर करने वाले डिजनी प्लस हॉटस्टार ने भी इन आयोजनों को लेकर अपने फ्लैक्सिबल विज्ञापन पैकेज अनाउंस किए हैं। डिज्नी स्टार में नेटवर्क विज्ञापन बिक्री के हेड अजीत वर्गिस ने बताया कि हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि आज भारत में हर ब्रांड जो अगले 3 महीने में विज्ञापन देने के बारे में सोच रहा है, चाहे वह टीवी पर हो या डिजिटल पर त्योहारी सीजन के दौरान डिजनी प्लस हॉटस्टार पर क्रिकेट का उपयोग करके ऑडियंस तलाश कर सकता है, क्योंकि अनुमान लगाया जा रहा है कि भारत में 800 मिलियन से ज्यादा टीवी और डिजिटल दर्शक इन मैचों को देख सकते हैं।

बिना मेंबरशिप के मोबाइल और टैबलेट पर देख सकेंगे मैच

डिजनी प्लस हॉटस्टार ने घोषणा की है कि एशिया कप और विश्व कप 2023 को मोबाइल फोन और टैबलेट पर बिना मेंबरशिप के स्ट्रीम किया जा सकता है। यानी कि आप फ्री में ही अपने फोन और टैबलेट पर एशिया कप 2023 और वनडे वर्ल्ड कप के सभी मैच देख सकते हैं।

10 लाख रुपए से लेकर 50 करोड़ तक के पैकेज शामिल

टीवी और डिजिटल विज्ञापन के लिए डिजनी प्लस हॉटस्टार ने अपने कई फ्लेक्सिबल पैकेज की घोषणा की है। जिसके लिए विज्ञापनदाता भारत के मैचों में, पावरप्ले मैचों में और अन्य मैचों में भी अपने ऐड दे सकते हैं। भारत बनाम पाकिस्तान मैच के लिए विज्ञापन देने पर 25 लाख रुपए प्रति 10 सेकंड की दर से चार्ज किया जाएगा। वहीं, भारत और नॉकआउट मैचों के लिए प्रति 10 सेकंड के लिए 31 लाख का भुगतान करना होगा। स्टार स्पोर्ट्स विश्व कप के लिए को-प्रेजेंटेशन स्पॉनरशिप के लिए 120 करोड़ रुपये और एसोसिएट स्पॉन्सर के लिए 90 करोड़ रुपये मांग रहा है।

12 साल बाद भारत में होगा वनडे वर्ल्ड कप

साल 2011 में वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन आखिरी बार भारत में हुआ था और अब 12 साल बाद भारत फिर से वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन कर रहा है। उद्योग के सूत्रों के अनुसार नेटवर्क में अगले 3 महीनों में टीवी और डिजनी प्लस हॉटस्टार में 800 मिलियन से अधिक दर्शकों तक पहुंचने की क्षमता है। 2019 में क्रिकेट विश्व कप 552 मिलियन दर्शकों तक पहुंचने के साथ भारतीय टेलीविजन के इतिहास में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले टूर्नामेंट में से एक रहा था।

और पढ़ें- WI के खिलाफ 200 रन से मैच जीतने के बाद क्या बोले शुभमन गिल

PREV

Recommended Stories

IPL 2026 Auction: BCCI ने की 1005 खिलाड़ियों की कटौती, 35 नए नामों के साथ ये 350 खिलाड़ी तैयार
IND vs SA 1st T20I: कटक में होगी जोरदार टक्कर, जानें प्लेइंग 11 और हेड-टू-हेड