आयरलैंड में टी20 सीरीज खेलने के लिए टीम इंडिया का ऐलान: 10 महीने बाद वापसी किए जसप्रीत बुमराह को कमान

आयरलैंड दौरे पर टीम इंडिया तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। ये मुकाबले मलाहाइड में 18 से 23 अगस्त के बीच खेले जाएंगे।

 

खेल डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम आयरलैंड दौरे पर जाने वाली है। आयरलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। इस दौरे पर टीम इंडिया की कमान जसप्रीत बुमराह की होगी। बुमराह की वापसी भारतीय टीम में दस महीने बाद हुई है। आयरलैंड दौरे पर टीम इंडिया तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। ये मुकाबले मलाहाइड में 18 से 23 अगस्त के बीच खेले जाएंगे।

कौन-कौन शामिल है आयरलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया में?

Latest Videos

जसप्रीत बुमराह (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान।

रेगुलर टी20 टीम इंडिया के खिलाड़ियों को आराम

भारत की टी20 की रेगुलर टीम के खिलाड़ियों को आयरलैंड दौरे पर आराम दिया गया है। आयरलैंड दौरे पर टी20 टीम इंडिया के हार्दिक पांड्या, शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा, सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, युजवेन्द्र चहल, मोहम्मद शमी और सिराज नहीं जाएंगे। हालांकि, मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल और तिलक वर्मा को मौका दिया गया है। सीनियर खिलाड़ियों रोहित शर्मा और विराट कोहली को इस बार टी20 में जगह नहीं मिली है। रोहित और विराट 2022 टी20 विश्व कप के बाद से भारत के लिए कोई भी टी20 मैच नहीं खेले हैं। आयरलैंड में भारतीय टीम तीन मैच खेलेगी। पहला मैच 18 अगस्त को होगा तो दूसरा मैच 20 अगस्त को खेला जाएगा। आखिरी मैच 23 अगस्त को है।

एशियन गेम्स के लिए भी टीम इंडिया का ऐलान

एशियन गेम्स में भी क्रिकेट को शामिल किया गया है। हांगझोऊ में होने वाले एशियन गेम्स के लिए भारतीय पुरुष टीम की कमान ऋतुराज गायकवाड़ का दी गई है। जितेश शर्मा और प्रभसिमरन सिंह को बतौर विकेट कीपर शामिल किया गया है। टीम में यशस्वी जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे हैं।

यह भी पढ़ें:

ओलंपिक के सपने को साकार करने का जुनून पाले 2 बच्चे अवनी दुआ और कृषिव गर्ग की कहानी, पढ़ें कोच की जुबानी

Share this article
click me!

Latest Videos

राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts